
मजहबी उन्मादियों को सोनू निगम के 3 साल पुराने त्वीट भी याद है और वो सोनू निगम को दुबई में गिरफ्तार करवाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है, मजहबी उन्मादियों को तेजस्वी सूर्या का भी 5 साल पुराना त्वीट याद है और वो अरब मुसलमानों से शिकायत कर रहे है
पर ये देश IB के अंकित शर्मा को बिलकुल ही भूल चूका है, जिनका क़त्ल ताहिर हुसैन के घर में सिर्फ 2 महीने पहले किया गया था, अंकित शर्मा को अब भुला दिया गया और ये बात अरविन्द केजरीवाल भी बखूबी समझता है
ताहिर हुसैन केजरीवाल का ही आदमी है, उसका नाम सामने आने लगा तो केजरीवाल तो लगने लगा की अब उसके खिलाफ लोगो का गुस्सा भड़क सकता है, ऐसे में केजरीवाल ने तुरंत अंकित शर्मा के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी
पर केजरीवाल भी बखूबी समझता है की इस देश का हिन्दू ऐसा है की फटाफट अत्याचारों को भूल जाता है, अंकित शर्मा के परिवार को केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपए दिए इस से किसी को क्या लेना देना
जानकारी ये सामने आ रही है की 2 महीने के बाद भी केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ तो दूर की बात है 1 फूटी कौड़ी भी नहीं दी है
अगर आप अंकित शर्मा के साथ क्या हुआ था वो भूल चुके है तो आपको फिर बता दें की, अंकित शर्मा IB के कर्मचारी थे जो की ड्यूटी पर तैनात थे तभी केजरीवाल की पार्टी के ताहिर हुसैन के घर पर मुस्लिम भीड़ ने उनको खींच कर मौत के घाट उतार दिया था, फिर उनके शव को पास के नाले में फेंक दिया गया थाअंकित शर्मा के परिवार को केजरीवाल सरकार द्वारा अभी तक एक करोड़ रुपये नहीं दिए गए— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 24, 2020
दिल्ली दंगो में अंकित शर्मा की हत्या ताहिर हुसैन के घर में हुई थी
2 मार्च को CM ने घोषणा की थी@ArvindKejriwal - अंकित शर्मा के परिवार को पैसे क्यूं नहीं मिले?
कृपया ये पैसे तुरंत दिए जाएं https://t.co/Ishq9vQjwd
2 मार्च को केजरीवाल ने अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ देने की घोषणा कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की पर आजतक उनके परिवार को 1 फूटी कौड़ी तक नहीं दी, और देश केजरीवाल के 1 करोड़ के ऐलान और अंकित शर्मा दोनों को भुला चूका है