
आन्ध्र प्रदेश में 40 बच्चों की जान अब खतरे में आ गयी है, इन सभी बच्चों को कोरोना हो चूका है, सभी बच्चों को कोरोना के लक्षण थे जिसके बाद इनका टेस्ट किया गया और ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
जानकारी ये निकल कर सामने आ रही है की दिल्ली के तबलीगी जमात मरकज में एक परिवार के मुसलमान शामिल हुए थे, फिर दिल्ली से वो आंध्र गए और फिर उन्होंने वहां 40 बच्चों को संक्रमित कर दिया
बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और उनके परिवार का बुरा हाल हो चूका है, बच्चों की उम्र 3 साल से 17 साल के बीच में है
बता दें की दिल्ली में मुस्लिम मजहब गुरु मौलाना साद ने मुसलमानों का धार्मिक आयोजन किया था, इस आयोजन में विदेशी मुसलमानों को भी गैर क़ानूनी तरीके से बुलाया गया था और देश भर में इसी धार्मिक आयोजन के बाद कोरोना तेजी से फैलाAt least 40 children in the age group of 3 to 17 years have tested positive for COVID-19 in Andhra Pradesh.— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 16, 2020
All contracted the virus from family members who attended the Tablighi Jamaat meeting in Delhi.
This is what the #TablighiJamaat has done to Children!!