
बिहार के नवादा जिले में मजहबी उन्मादी भीड़ ने इरफ़ान नाम के उन्मादी के नेतृत्व में 1 दलित को मौत के घाट उतार दिया जबकि हमले में 6 दलितों को लहूलुहान कर दिया गया
मामला 18 अप्रैल का है जहाँ नवादा के वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित मुड़लाचक मोहल्ले के दलितों पर मजहबी उन्मादियो ने हमला कर दिया, मजहबी उन्मादियों ने गोलियां भी चलियो जिसमे मदन रविदास नाम के दलित को मौत के घाट उतार दिया जबकि 6 अन्य दलितों को लहूलुहान कर दिया जिसमे से कई की स्तिथि गंभीर है
मृतक मदन रविदास के भतीजे राजीव के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, इसके बाद फरार हो चुके इरफ़ान और उसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया गया
जानकारी के मुताबिक मजहबी उन्मादी भीड़ में 50 से भी ज्यादा उन्मादी थे, पुलिस गिरफ्तार किये गए उन्मादियों से पूछताछ कर अन्य उन्मादियों की जानकारी निकाल रही है
घायलों में दलित महिला भी है, सभी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है, घायलों के नाम मदन रविदास का बेटा जयराम रविदास, टुकन रविदास का बेटा हरि रविदास, मिथिलेश यादव का बेटा गौतम कुमार, साहो रविदास की पत्नी किरण देवी व बीरू यादव का बेटा रितेश कुमार है
जिन उन्मादियों को पकड़ा गया है उनके नाम - मुर्शिद खान, टीपू खान, इरशाद खान, सोना खान, नदीम कुरैशी, गोलू खान, आरिफ खान, अजहर खान है