
आज बरेली में जो कुछ हुआ है वो आजाद भारत के इतिहास में कभी नहीं देखा गया, इस सेक्युलर देश में पुलिस और प्रशासन हमेशा से ही मजहबी उन्मादियों पर सॉफ्ट रहा है, पर बरेली में अब योगी का जो रौद्र रूप देखने को मिला, लोगो ने ये तक कह दिया की - योगी जी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे
दरअसल बरेली पुलिस तबलीगी जमात वालो को बरेली में जगह जगह खोज रही थी ताकि उनको अस्पतालों में भर्ती करवाया जा सके, अधिकारी और पुलिस जवान टीम बनाकर तबलीगी जमात वालो को खोज रहे थे, की तभी 500 के आसपास की मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर चारों ओर से हमला कर दिया, मुस्लिम भीड़ के इस आतंकवादी हमले में आईपीएस अधिकारी भी घायल हो गए
इसकी जानकारी प्रदेश सरकार को भी हुई और योगी आदित्यनाथ ने सीधी कार्यवाही का आदेश दिया, उसके बाद बरेली में आज जो कुछ हुआ, इसे सिर्फ देख कर समझा जा सकता है, देखिये
#माही_मार_रहा_है😂— जितेंद्र सिंह जीतू🕙 (@JeetusolankiRSS) April 6, 2020
बरेली में पुलिस पर हमला करने वाले शांतिदूतों को निर्मोही बाबा की पुलिस ने नमाज़ पढ़ने लायक भी नही छोड़ा..!!😂😂💪💪 pic.twitter.com/44ZbKLVv1o
UP police 😍😍— Durgesh Singh (@durgeshmachhi) April 6, 2020
बरेली में जमातियों को खोजने गई पुलिस पर पहले दर्जनों लोगों ने हमला किया फिर कुछ यूं चला पुलिस का डंडा-
pic.twitter.com/y0B6K1ugpO
बरेली, यूपी।— Abhishek Narsingh (@AmanPradyuman) April 6, 2020
ये वो आराजकतत्व है जिन्होंने पुलिस चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी। दरअसल बरेली पुलिस करमापुर क्षेत्र में पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने गयी थी तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था।
ये क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है।
फिर जो हुआ देखने लायक था।pic.twitter.com/exPNtVIQMs
दिन में मजहबी उन्मादियों ने भीड़ बनाकर पुलिस पर हमला कर दिया, पर अब शाम तक मजहबी उन्मादी और उनके तमाम समर्थक पछता रहे है, योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली कार्यवाही का आदेश दिया है और एक के बाद एक विडियो सामने आ रहे है, और जो थानों में जो मजहबी उन्मादियों की मरम्मत की जा रही है वो अलग, आज बरेली की सड़कों पर मजहबी उन्मादी आगे आगे दौड़ते रहे और पीछे पीछे पुलिस, योगी आदित्यनाथ का ऐसा रौद्र रूप पहली बार देखने को मिला है