
मुंबई पुलिस ने उस शैतान आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अत्नक और खौफ का माहौल बनाने के लिए मुंबई में नार्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर की महिला पर थूका था
एक मणिपुरी महिला ने पुलिस से शिकायत की थी की एक शख्स ने अपना मास्क हटाकर उसपर थूका, उस शख्स ने कोरोना फैलाने के मकसद से इस तरह की आतंकवादी हरकत की
पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और जांच के बाद उस शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने महिला पर थूका था और इस शख्स का नाम सामने आया है मोहम्मद एलियास
मोहम्मद एलियास को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत भी करनी पड़ी, 100 के करीब CCTV कैमरों को खंगाला गया, जिसके बाद मोहम्मद की पहचान की गयी और उसका एड्रेस निकाला गया तब जाकर उसकी गिरफ़्तारी हो सकी
महिला 23 साल की है और मणिपुर की है, ये घटना 6 अप्रैल को मुंबई के कलिना एरिया में घटित हुई थी जहाँ मोहम्मद एलियास ने अपना मास्क हटाकर महिला पर थूका था
This is not done! WE HAVE TO FIGHT #COVID19 OR THIS RACIAL ATTACKS? I request the @MumbaiPolice police to immediately take actions please!— Linda Newmai (@lindanewmai) April 6, 2020
A NE girl from Manipur is the new victim again here in Mumbai. This happened just an hour ago. A biker came &spat on her.#StopRacism pic.twitter.com/sVIHuhR2Gh
ये भी जानकारी सामने आई है की मोहम्मद एलियास एक डिलीवरी बॉय है, और वो महिला के पास बाइक पर बैठकर आया, अपना मास्क हटाया और महिला पर थूक कर भाग गया
इस घटना के बाद नार्थ ईस्ट के लोगो ने अपने खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी, सेक्युलर तत्वों ने इसे अलग ही रंग देने की कोशिश की, पर उन्मादी को जब गिरफ्तार किया गया तो वो मोहम्मद एलियास निकला
इस घटना के बाद नार्थ ईस्ट के लोगो ने अपने खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी, सेक्युलर तत्वों ने इसे अलग ही रंग देने की कोशिश की, पर उन्मादी को जब गिरफ्तार किया गया तो वो मोहम्मद एलियास निकला