
पहले कांग्रेस, फिर आम आदमी पार्टी और फिर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने देश का नाम रौशन करने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त के खिलाफ बेहद शर्मनाक हरकत की है, ऐसी गिरी हुई घटिया और नीच हरकत की उसे देख लोग हैरान है की अलका लांबा एक विधायक थी
दरअसल देश भर में तबलीगी जमात के जमातियों ने आतंक मचाया है, नर्सों के खिलाफ अश्लील हरकतें की है, डाक्टरों पर हमले किये है, डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर थूका है, अस्पतालों में जगह जगह पेशाब करके पुरे अस्पताल के अस्पतालों को गंदा किया है, और इसी को लेकर योगेश्वर दत्त ने तबलीगी जमात की आलोचना की थी
अब तबलीगी जमात की आलोचना से अलका लांबा इतनी नाराज हुई की उन्होंने योगेश्वर दत्त के खिलाफ बेहद गिरी हुई घटिया हरकत की जिसके बारे में हम अपने शब्दों में लिखना भी नहीं चाहते, आप स्वयं ही देखिये

आप अलका लाम्बा की भाषा को देख सकते है, ये भाषा वो एक ऐसे शख्स के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है जिसने भारत के लिए मेडल जीते है और भारत का नाम दुनिया में रौशन किया है
योगेश्वर दत्त ने भी अपने खिलाफ इस तरह की गिरी हुई हरकत को लेकर आश्चर्य जाहिर किया है और ये कहा है
जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल अलका लांबा ने किया है ये घटिया किस्म के गुंडों की ही भाषा है, और ये देश का दुर्भाग्य ही है की अलका लाम्बा जैसे लोग इस देश में विधायक बन जाते हैसार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020