जिस शख्स की तस्वीर आप ऊपर देख रहे है ये कोई अनपढ़ मजहबी उन्मादी नहीं बल्कि एक वेल क्वालिफाइड डाक्टर है और इसका नाम है डाक्टर मसूद
डाक्टर मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है क्यूंकि वो आतंकवादी हमले की तैयारी में था, गिरफ़्तारी के बाद डाक्टर मसूद से पूछताछ की गयी है जिसमे उसने कहा है की - वो मारना चाहता है क्यूंकि यही अल्लाह और रसूल (मोहम्मद) का आदेश है
मामला अमेरिका के मिनेसोटा का है जहाँ पर डाक्टर मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहा था और इस्लामिक आतंकवादी संगठन ISIS से संपर्क में था, ये एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ISIS आतंकवादियों से बातचीत कर हमले की प्लानिंग कर रहा था
डाक्टर मसूद मूल रूप से पाकिस्तान का है, जो पाकिस्तान से अमेरिका में आकर रहने लगा था, इसने अमेरिका में अच्छा पैसा भी कमाया पर फिर आतंकवाद में लग गया और हमले की तैयारी करने लगा
अमेरिकी सुरक्षा विभाग ने बताया की डाक्टर मसूद लोन वुल्फ हमले की तैयारी में था, यानि ऐसा हमला जो इसे अकेला ही करना था, इसे मिनियापोलिस संत पॉल हवाई अड्डे से गिरफ्यर किया गया, वो अमेरिका में एच 1 बी वीजा पर आया हुआ था
FBI को डाक्टर मसूद पर शक था तो इसकी जांच की गयी जिसमे ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ISIS आतंकियों से संपर्क स्थापित करता पाया गया, जांच में पता चला की ये आतंकी हमले की योजना बना रहा है
डाक्टर मसूद कुछ छोटे हथियार और ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी ले रहा था, उसके कई ड्रोन ऑनलाइन भी ख़रीदे थे, अमेरिका में हथियारों को ख़रीदा जा सकता है, ये ISIS से लगातार बातचीत करता और उनसे इस्लाम, अल्लाह, मोहम्मद पर भी बातें होती और इसने स्वीकार कर लिया की वो अल्लाह और मोहम्मद के आदेश का पालन करेगा और लोगो को मारेगाPakistani doctor, Muhammad Masood, held by FBI in the US for planning to travel to Syria to kill and get killed.— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) March 24, 2020
His messages to an ISIS recruiter read, “I want to go to Syria cuz I hate smiling at Kafirs (non-Muslims) here just so they don’t suspect me.” https://t.co/3gPZ4G03e8
इस से पहले की वो हमले को अंजाम देता, FBI की टीम ने उसे पकड़ लिया, अब इसपर अमेरिका की अदालत में मामला चल रहा है