
वर्तमान का समय दुनिया के लिए बुरा चल रहा है और दुनिया में ये बुरा समय चीन के कारण फैला हुआ है, चीन ने अपने वायरस से दुनिया में बर्बादी मचाई है, वहीँ खुद अपने यहाँ वुहान शहर को शुरुवात में ही लॉक डाउन कर के वायरस को कण्ट्रोल कर लिया पर दुनिया में किसी को वायरस के बारे में नहीं बताया और वायरस फैलने दिया
चीन ने बड़ी चालाकी से ये काम किया, दुनिया भर की इकॉनमी बर्बाद हुई और चीन की इकॉनमी बची रही, चीन ने सोचा की कोरोना फैलाकर वो दुनिया को घुटनों पर ले आएगा, चीन शुरुवाती दिनों में कामयाब भी रहा पर दुनिया के देशों ने भी वायरस से शुरुवात में जूझने के बाद लॉक डाउन कर दिया और वायरस उतना नहीं फ़ैल सका जितना चीन ने सोचा था
दुनिया में देशों में अभी लॉक डाउन चल रहा है और वैज्ञानिक और डाक्टर वायरस की दवाई खोजने में लगे है, देर सवेर ये काम भी हो जायेगा, दुनिया के लिए वर्तमान का समय भले ही ख़राब चल रहा हो पर थोड़े दिनों में अच्छा समय भी आएगा, और वो समय चीन के लिए बेहद खतरनाक और ख़राब होने वाला है
दुनिया के सभी बड़े देश अब चीन को लेकर अलग अलग कार्यवाही की तैयारी कर रहे है, और सबसे पहले चीन पर आर्थिक कार्यवाही ही होगी, दुनिया के बड़े बड़े देशों की कंपनियों ने तो पहले ही चीन से शिफ्ट होकर दुसरे देशों की ओर रुख करना शुरू भी कर दिया है
वहीँ अमेरिका जो चीन से आर्थिक और सैन्य दोनों ही मामलों में आगे है, उसके राष्ट्रपति ने तो अब चीन पर और कठोर कार्यवाही की बात कह दी है, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है की चीन ऐसे ही नहीं निकल जायेगा, चीन के यहाँ से वायरस फैला है और अगर चीन ने दुनिया को इस वायरस की जानकारी पहले ही दे दी होती तो दुनिया भी वायरस को उसी तरह कण्ट्रोल करती जैसे चीन ने वुहान को लॉक कर वायरस को कण्ट्रोल कर लिया
ट्रम्प ने ये भी कहा की - चीनी वायरस के कारण बहुत आर्थिक नुक्सान हुआ है और जिसका जो जो भी नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई चीन को ही करनी होगी, चीन को खरबों डॉलर चुकाने होंगे
President @realDonaldTrump said on Monday, the #US may seek hundreds of #billions in damages from #Beijing.— NTD News (@news_ntd) April 29, 2020
"And we are not happy with China. It could have been stopped quickly and it wouldn't have spread all over the world." @news_ntd pic.twitter.com/c69kXoxbgS
चीन को लेकर अमेरिका दिन प्रति दिन सख्त हो रहा है और अब डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से खरबों डॉलर की वसूली की बात कही है, अगर चीन ने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका चीन पर आर्थिक सैन्शन लगा सकता है साथ ही साथ सैन्य कार्यवाही भी कर सकता है, बता दें की चीनी समुन्द्र में अमेरिका पहले ही अपने 12 युद्धपोत तैनात कर चूका है
चीन के कारण वर्तमान में दुनिया के देशों का समय ख़राब चल रहा है पर आने वाला समय चीन के लिए इस से भी ज्यादा ख़राब होने वाला है, चीन ने दुनिया को बर्बाद करने का जो सपना देखा है अब चीन अपनी आँखों से अपनी बर्बादी देखेगा
चीन के कारण वर्तमान में दुनिया के देशों का समय ख़राब चल रहा है पर आने वाला समय चीन के लिए इस से भी ज्यादा ख़राब होने वाला है, चीन ने दुनिया को बर्बाद करने का जो सपना देखा है अब चीन अपनी आँखों से अपनी बर्बादी देखेगा