
हिस्टरी शीटर उन्मादी एजाज खान को आज मुंबई से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एजाज खान को शाम को ही गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने एजाज खान को नफरत फैलाने को लेकर गिरफ्तार किया है
उन्मादी एजाज खान के खिलाफ मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया है, इसे नफरत फैलाने के लिए भाषण देने, अपमानजनक हरकतें करने को लेकर पकड़ा गया है
बता दें की एजाज खान सोशल मीडिया के द्वारा लगातार कई दिनों से आतंक और उन्माद मचा रहा था, वो पत्रकारों पर थूकने की धमकियाँ दे रहा था इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री और हिन्दू समुदाय के लोगो के खिलाफ भी लगातार जहर उगल रहा था
उन्मादी एजाज खान के खिलाफ मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया है, इसे नफरत फैलाने के लिए भाषण देने, अपमानजनक हरकतें करने को लेकर पकड़ा गया है
बता दें की एजाज खान सोशल मीडिया के द्वारा लगातार कई दिनों से आतंक और उन्माद मचा रहा था, वो पत्रकारों पर थूकने की धमकियाँ दे रहा था इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री और हिन्दू समुदाय के लोगो के खिलाफ भी लगातार जहर उगल रहा था
Mumbai: Actor Ajaz Khan has been arrested & case registered against him at Khar Police Station on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. pic.twitter.com/1glDd9y4Q0— ANI (@ANI) April 18, 2020
ये कोई पहला मामला नहीं है, इस से पहले भी एजाज खान गिरफ्तार किया जा चूका है, इसके खिलाफ कई गंभीर केस चल रहे है, इसे पिछली बार जमानत मिल गयी पर फिर भी ये उन्माद और आतंक मचाने से बाज नहीं आया और एक बार फिर इसे गिरफ्तार किया गया है