अभी अभी एक बड़ी जानकारी नार्थ कोरिया को लेकर अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग के हवाले से सामने आ रही है और वो जानकारी ये है की नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अब दुनिया में नहीं है
किम जोंग उन मर चूका है, इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी की सर्जरी के बाद किम जोंग उन की तबियत बहुत ख़राब हो गयी है
ये भी जानकारी सामने निकल कर आ रही थी की किम जोंग उन ब्रेन डेड हो चूका है यानि उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और वो मरण अवस्था में है
पर अब अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग ने अमेरिकी सरकार को जानकारी दे दी है की किम जोंग उन मर चूका है
BREAKING: Kim Jong Un has died, according to sources in US intel.— Rogue WH Snr Advisor (@RogueSNRadvisor) April 25, 2020
किम जोंग उन की कुछ दिनों पहले सर्जरी हुई थी पर ये सर्जरी किस चीज को लेकर हुई थी ये साफ़ नहीं हो सका था और अब अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग ने उसके मरने की जानकारी दे दी
जानकर ये भी मान रहे है की ये भी मुमकिन है की किम जोंग उन कोरोना वायरस के चलते मरा हो, पर सबसे बड़ी समस्या ये है की नार्थ कोरिया में मीडिया सोशल मीडिया नाम की ऐसी कोई चीज नहीं है जिस से जानकारियां निकल कर सामने आ सके, सिर्फ अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग ने ही उसके मरने की जानकारी दी है
जानकर ये भी मान रहे है की ये भी मुमकिन है की किम जोंग उन कोरोना वायरस के चलते मरा हो, पर सबसे बड़ी समस्या ये है की नार्थ कोरिया में मीडिया सोशल मीडिया नाम की ऐसी कोई चीज नहीं है जिस से जानकारियां निकल कर सामने आ सके, सिर्फ अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग ने ही उसके मरने की जानकारी दी है