
सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन अब्दुलअजीज अल अश शेख ने सऊदी अरब के मस्जिदों को आदेश दिया है की लाउड स्पीकर की आवाज को कम करके अज़ान किया करे क्यूंकि इस से मस्जिदों के आसपास रहने वाले लोग डिस्टर्ब होते है
अब्दुल्लातिफ ने कहा की अज़ान जरुरी है पर इस से दुसरे किसी को कोई डिस्टर्बेंस नहीं होनी चाहिए, और अगर मस्जिद के आसपास रहने वाले लोग अज़ान की तेज आवाज की शिकायत करते है तो मस्जिद को अज़ान की आवाज कम कर देनी चाहिए
उन्होंने ये भी कहा की कई स्थानों पर कई मस्जिदें पासपास ही है और तेज आवाज से दुसरे मस्जिद की अज़ान में भी डिस्टर्बेंस होती है जो की बिलकुल नहीं होनी चाहिए, इस से आसपास के लोग कन्फुज भी होते है की कौन सी मस्जिद के अज़ान का पूरा पालन करे
देखिये सऊदी मंत्री का विडियो
معالي وزير # الشؤون_الإسلامية :— وزارة الشؤون الإسلامية 🇸🇦 (@Saudi_Moia) April 29, 2019
النداء للصلاة واجب ولكن لايصل للإضرار بالآخرين، وعلى الأئمة والمؤذنين خفض مكبرات الصوت. pic.twitter.com/IRo2Wzewyu
मंत्री ने ये भी कहा की अगर मस्जिदें इस आदेश को नहीं मानती तो फिर मस्जिद संचालको पर सऊदी सरकार कार्यवाही करेगी और फाइन लगाया जायेगा, और अगर बार बार आदेश की अवहेलना होती है तो कार्यवाही और सख्त की जाएगी
मंत्री ने ये भी कहा की चाहे रमजान हो या फिर जुम्मा, अज़ान से किसी को भी डिस्टर्बेंस नहीं होना चाहिए, और आदेश का सभी को सख्ती से पालन करना है
मंत्री ने ये भी कहा की चाहे रमजान हो या फिर जुम्मा, अज़ान से किसी को भी डिस्टर्बेंस नहीं होना चाहिए, और आदेश का सभी को सख्ती से पालन करना है