पालघर में 2 हिन्दू संतों की उन्मादी भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी, इलाका मिशनरियों वाला है और महाराष्ट्र में इस समय कांग्रेस भी सत्ता में है, साथ ही साथ विडियो में भी देखा गया की पुलिस ने संतों को हत्यारी भीड़ को सौंप दिया
इसे लेकर पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने एक लाइव डिबेट में सोनिया गाँधी का असली नाम ले लिया जो की अंतोनिया माइनो है, साथ ही ये भी कहा की - अगर हिन्दू संतों की जगह पादरियों को मारा गया होता तो क्या इटली से आई हुई सोनिया गाँधी इसी तरह चुप रहती
देखते ही देखते कांग्रेस के राज्यों में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ 200 FIR दर्ज कर दिए गए और कांग्रेस के 2 नेताओं ने तो अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमला भी कर दिया
अर्नब गोस्वामी अपने ऊपर हुए FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो सोनिया गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल को उतार दिया
अब सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने उल्टा अर्नब गोस्वामी को सांप्रदायिक बताया है और कहा की अर्नब गोस्वामी अल्पसंख्यको के खिलाफ जहर उगलता है
कपिल सिब्बल ने कहा की अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जो भी FIR दर्ज हुए है उन्हें बिलकुल रद्द नहीं किया जा सकताSibal says it is a settled position that once an FIR us lodged, and if on its reading an offence is made out then it cannot be quashed.— Bar & Bench (@barandbench) April 24, 2020
If someone has filed a complaint, police will investigate and find out if it can be prosecuted, @KapilSibal argues#SupremeCourt #Palghar
आपको बता दें की अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में ही FIR दर्ज किये गए है और इन सभी जगह कांग्रेस सत्ता में है