एक के बाद एक आतंक की घटनाएं अब सामने आ रही है, कई राज्यों और शहरों से ये घटनाएं सामने आ रही है जहाँ उन्मादी फल सब्जियों पर थूक लगाते पकडे गए है
जिस तरह से एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है उस से साफ़ हो रहा है की ये थूक आतंक सिस्टेमेटिक तरीके से चलाया जा रहा है
जो घटनाएं कैमरे में कैद हो रही है आपके सामने सिर्फ वही आ रही है, पर अधिकांश घटनाएं तो कैमरे में कैद ही नहीं होती, स्तिथि काफी भयावह है
अब भरतपुर से थूक आतंक का मामला सामने आया है, यहाँ एक उन्मादी और उसके बेटे को पकड़ा गया है, ये दोनों ही ठेले पर केले बेच रहे थे, दोनों की हरकत एक घर पर लगे कैमरे में कैद हो गयी
दरअसल दोनों ठेले पर रखे वजन मशीन में थूक लगा रहे थे, कोई केला खरीदता तो पहले वजन करवाता, फिर वजन मशीन में लगा थूक उस केले में भी लग आता, विडियो देखिये
#Breaking | Father-son duo held in Rajasthan's Bharatpur for spitting in the weighing machine before selling bananas.— TIMES NOW (@TimesNow) April 18, 2020
Details by TIMES NOW's Arvind. pic.twitter.com/sNESVDZOKu
दोनों उन्मादियों की हरकत कैमरे में कैद हुई जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है, पर जिस तरह थूक आतंक की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है उस से देश में आतंक और भय का माहौल है
उन्मादी देश में संक्रमण और आतंक मचाने के लिए ही ये हरकतें कर रहे है, अब हर उन्मादी संक्रमित भी नहीं हो सकता, ऐसे में इसके पीछे सिर्फ संक्रमण नहीं बल्कि आतंक फैलाने की भी मंशा है
उन्मादी देश में संक्रमण और आतंक मचाने के लिए ही ये हरकतें कर रहे है, अब हर उन्मादी संक्रमित भी नहीं हो सकता, ऐसे में इसके पीछे सिर्फ संक्रमण नहीं बल्कि आतंक फैलाने की भी मंशा है