
चीन ने दुनिया में अपने वायरस से जो आतंक मचाया है, अब चीन को उसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा क्यूंकि दुनिया के बड़े बड़े और ताकतवर देश जो दुनिया की पॉलिटिक्स और इकॉनमी को कण्ट्रोल करते है वो चीन के खिलाफ आक्रोशित हो चुके है
जापान साउथ कोरिया जैसे देश चीन से अपने कंपनियों को बाहर शिफ्ट करने को लेकर काम भी शुरू कर चुके है, दोनों देशों ने चीन से लाखों करोड़ का निवेश वापस ले लिया है, इसके अलावा और भी देश चीन पर इसी तरह की कार्यवाही की तैयारी कर रहे है जिसमे अमेरिका भी है
इसके साथ साथ अब ब्रिटेन की सरकार ने एक सख्त ऐलान किया है, ब्रिटेन की सरकार ने कहा है की - चीन ऐसे ही नहीं जा सकता, चीन ऐसे ही सवालों से नहीं बच सकता उसे सख्त सवालों के जवाब देने ही होंगे की वायरस कैसे फैला
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब जो की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अस्पताल जाने के बाद एक्टिंग प्रधानमंत्री भी थे उन्होंने कहा की - चीन बिना सवालों का जवाब दिए जा नहीं सकता, चीन को जांच का सामना करना ही पड़ेगा, दुनिया में वायरस की ऐसी महामारी के बाद चीन ऐसे ही नहीं बच सकता
#BREAKING China must answer 'hard questions' about virus outbreak: UK foreign minister pic.twitter.com/awFaxr2lHI— AFP news agency (@AFP) April 16, 2020
इस से पहले अमेरिका की सरकार और खुद राष्ट्रपति ट्रम्प कह चुके है की कोरोना वायरस चीन का ही वायरस है और इसे चीन ने वुहान शहर के P4 लैब में बनाया है, चीन लगातार इन आरोपों को नकार रहा है पर जिस तरह अमेरिका के बाद ब्रिटेन की सरकार चीन पर सख्त हो रही है, इसके अलावा चीन के खिलाफ जापान साउथ कोरिया ने जिस तारा आर्थिक एक्शन लिया है, माना जा रहा है की चीन को अंजाम भुगतना ही पड़ेगा