तबलीगी जमात का मौलाना साद फरार है, वो किसी स्थान पर छिपा हुआ है, वो अंडर ग्राउंड हो गया है, ये तमाम खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही थी
पुलिस भी मौलाना साद को खोज रही थी, सब ये जानना चाहते थे की आखिर ये मौलाना साद कहाँ छिपा हुआ है, ये अंडर ग्राउंड होने के बाद कहाँ बैठा हुआ है
पर अब सामने आई है तस्वीर जिसमे मौलाना साद दिल्ली के मंत्री और केजरीवाल के खासमखास सत्येन्द्र जैन के साथ दिखाई दे रहा है
तस्वीर में सभी ने मास्क पहन रखा है पर फिर भी मौलाना साद और सत्येन्द्र जैन को देखा जा सकता है, तस्वीर में मौलाना साद के कुछ और साथी भी दिखाई दे रहे है
साफ़ हो चूका है की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गायब होने के बाद मौलाना साद केजरीवाल और उसके लोगो के संरक्षण में छिपा हुआ था, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने मौलाना साद को अपने अड्डों पर छिपाया हुआ था और इसी के चलते दिल्ली पुलिस भी मौलाना साद को नहीं खोज सकी क्यूंकि उसे तो खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने अड्डे पर छिपाया हुआ थाEither Delhi Police was lying or Media was lying that Maulana Saad was absconding.@CPDelhi pic.twitter.com/1nno4CKuJY— Shash (@pokershash) April 29, 2020
दिल्ली पुलिस चाहे तो अब सत्येन्द्र जैन से पूछताछ कर मौलाना साद का पता लगा सकती है क्यूंकि सत्येन्द्र जैन तो खुद पर्सनली मौलाना साद की सेवा में है