
अपने वायरस से दुनिया भर में आतंक मचाने वाले चीन के खिलाफ अब आर्थिक महाशक्ति जापान ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है, जापान ने अपने यहाँ इमरजेंसी की घोषणा की है और इसके बाद जापानी लोगो और जापानी सरकार में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश है
जापान सरकार ने अब चीन से अपनी सभी कंपनियों को बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी है, जितनी भी जापानी कम्पनियाँ चीन में काम कर रही है उन सभी को जापान चीन से बाहर करेगा
चीन के अन्दर जापान की सैंकड़ो कम्पनियाँ काम कर रही है, वहां बड़ी बड़ी जापानी फैक्ट्रीयां मौजूद है और जापानी सरकार ने अब इन सभी फैक्ट्रीयों को बंद करने का निर्णय लिया है
जापानी सरकार ने चीन से सभी जापानी कंपनियों को बाहर करने के इल्ये 2 बिलियन डॉलर पैकेज की भी घोषणा कर दी है, चीन से जापानी कंपनियों को बाहर करने के लिए खर्चा लगेगा, सभी सामान लाना, ट्रांसपोर्ट इत्यादि और इसके लिए जापान ने 2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है
JAPAN: Government to spend over $2 billion to help its country's firms move production out of China— The Spectator Index (@spectatorindex) April 9, 2020
टोयोटा, फुजीफिल्म, कैनन, हौंडा जैसी तमाम जापानी कम्पनियाँ अब चीन से बाहर जाएँगी, जापान को इस काम के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है पर अब जापान की सरकार चीन को सबक सिखाने के मूड में है
बता दें की इन तमाम कंपनियों के बाहर जाने से चीन को जबरजस्त आर्थिक नुक्सान होगा, जापान का देखा देखी और भी देश इस तरह के फैसले कर सकते है और जानकर ये मान रहे है की चीन की जीडीपी को अब लाखों करोड़ का सीधा लोस होगा
बता दें की इन तमाम कंपनियों के बाहर जाने से चीन को जबरजस्त आर्थिक नुक्सान होगा, जापान का देखा देखी और भी देश इस तरह के फैसले कर सकते है और जानकर ये मान रहे है की चीन की जीडीपी को अब लाखों करोड़ का सीधा लोस होगा