
मजहबी उन्मादियों ने देश में हर तरीके से आतंक मचाया हुआ है, अब 2 सगे मजहबी उन्मादी भाइयों ने जनता से 52 लाख रुपए की लूट की है वो भी PM Cares फंड के नाम पर
कोरोना संकट के दौर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Cares फंड बनाया है जिसमे लोगो ने कोरोना से लड़ने के लिए डोनेशन दिए है, मजहबी उन्मादियों ने डोनेशन तो कुछ नहीं दिया पर PM Cares फंड के नाम पर ठगी का कारोबार ही चला दिया
मामला झारखण्ड के हजारीबाग़ का है, जहाँ मोहम्मद नूर और मोहम्मद इफ्तिखार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दोनों सगे भाई है, PM Cares फंड के नाम पर इन्होने देश की भोली भाली जनता से 52 लाख की लूट कर ली
दोनों ने PM Cares फंड की फर्जी वेबसाइट बनाई और वहां पर अपने खाते दे दिए, एक खाता पंजाब नेशनल बैंक का तो दूसरा यूनियन बैंक और उसमे जनता से 52 लाख रुपए की लूट की
हजारीबाग में , नूर हसन, इफ्तिखार ने पीएम रिलीफ फंड का फर्जी खाता खोला। और लोगों की भावनाओं से खेलकर 52.58 लाख रूपए ठग लिए .. #जिहादी_जमात #Shameless pic.twitter.com/GtiopcSiNK— NITU 🌹🙏 (@Nitu604) April 11, 2020
फर्जी वेबसाइट बनाकर दोनों ने मिलकर सोशल मीडिया पर फर्जी वेबसाइट का लिंक तेजी से शेयर किया, इमोशनल मेसेज शेयर किये, देश के बहुत से लोग बहुत भोले है और उन्होंने इनके फर्जीवाड़े में आकर डोनेशन देना शुरू कर दिया और दोनों ने लोगो से 52 लाख रुपए लूट लिए
दोनो को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है और जानकारी के मुताबिक इनका एक और साथी जिसका नाम मुफस्सिल है वो फरार है
दोनो को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है और जानकारी के मुताबिक इनका एक और साथी जिसका नाम मुफस्सिल है वो फरार है