
आधा दर्जन मजहबी उन्मादियों की बैंड तब बज गयी जब एक अकेले सुवर ने मजहबी उन्मादियों के सामने डरने से इंकार करते हुए उनके साथ जंग किया
पहले तो एक सुवर को देख कर एक मजहबी उन्मादी भड़क गया और उस सुवर पर पत्थरों से हमला करने लगा, इस मजहबी उन्मादी की मदद के लिए एक और मजहबी उन्मादी आ गया, अब 1 सुवर और 2 मजहबी उन्मादी हो गए
दोनों मजहबी उन्मादियों ने सुवर पर बिना बात पत्थरों से हमला शुरू कर दिया, सुवर से भी रहा नहीं गया और दोनों मजहबी उन्मादियों पर अकेले सुवर ने हमला कर दिया और मजहबी उन्मादियों का बैंड बजा दिया
सुवर से लड़ने के लिए और भी मजहबी उन्मादी जल्दी ही आ गए और आधा दर्जन से ज्यादा मजहबी उन्मादी एक सुवर से लड़ने लगे, सुवर ने भी इन मजहबी उन्मादियों से अच्छी खासी जंग लड़ी और उसके बाद सुवर पानी की तरह चला गया
देखिये विडियो
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 1, 2020घटना किस स्थल की है ये अभी स्पष्ट नहीं है पर भाषा से ये उत्तर प्रदेश या उत्तर भारत के किसी हिंदी भाषी राज्य की प्रतीत हो रही है
मजहबी उन्मादियों ने सुवर पर पहले हमला किया और बिना बात ही हमला किया, पर अकेले सुवर ने आधा दर्जन मजहबी उन्मादियों की बैंड बजाकर रख दी