
अब सेक्युलर पार्टी के नेता भी सबके सामने खुलकर स्वीकार करने लग गए है की बड़े पैमाने पर भारत में इसाई मिशनरियां हिन्दुओ का धर्मातरण कर उन्हें इसाई बना रही है
अबतक सिर्फ हिन्दू संगठन ही बताते थे की देश में इसाई मिशनरियां पैसे और पाखंड के दम पर धर्मांतरण का खेल कर रही है पर अब आंध्र प्रदेश की सत्ता चला रहे जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के नेता ने भी ये बात स्वीकार कर ली है
सांसद रघु रामकृष्ण राजू ने सबके सामने लाइव टीवी डिबेट में स्वीकार किया की आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिन्दुओ को इसाई बना रही है मिशनरियां और न केवल आन्ध्र प्रदेश में बल्कि ये काम देश के सभी हिस्सों में किया जा रहा है
सांसद ने बताया की विदेशों से पैसा लाया जाता है, विदेशी मिशनरियां भारत के अन्दर मौजूद मिशनरियों को पैसा देती है और ये पैसा हिन्दुओ को इसाई बनाने के लिए दिया जाता है और इसी पैसे से आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिन्दुओ को इसाई बना रहे है
देखिये
Ramakrishna Raju, MP, YSRCP— Abhishek Bagchi (@abishekbagchi) May 25, 2020
- Large Scale conversions happening in Andhra
- Money Power of Missionaries at work
- Money from abroad is being pumped
- Preaching is happening in the night
Foreign money flow could have been controlled in 6 yrspic.twitter.com/TufmtSI5el
सांसद ने खुलकर बताया की जगन मोहन रेड्डी की सरकार में भी हिन्दुओ को इसाई बनाया जा रहा है और इस से पहले जो सरकार थी उसमे भी हिन्दुओ को इसाई बनाते थे
ये सांसद जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के ही है, बता दें की जगन मोहन रेड्डी भले ही हिन्दू नाम का इस्तेमाल करते हो पर वो भी इसाई है और उनके पिता जो पहले आंध्र प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे वो भी इसाई थे और उन्होंने धर्मांतरण किया था
ये सांसद जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के ही है, बता दें की जगन मोहन रेड्डी भले ही हिन्दू नाम का इस्तेमाल करते हो पर वो भी इसाई है और उनके पिता जो पहले आंध्र प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे वो भी इसाई थे और उन्होंने धर्मांतरण किया था