
कांग्रेस नेता और खुद को दलितों का ठेकेदार घोषित किये हुए उदित राज देश में वैश्यालय, मदिरालय, बैंकाक जैसे शहर बनाने की मांग कर रहे है
दरअसल चीन को लेकर दुनिया भर में गुस्सा है और कई देशों की कम्पनियाँ भारत से संपर्क स्थापित कर चुकी है, उनको अपनी कंपनियों को भारत में शिफ्ट करना है
भारत की तमाम सरकारें जिसमे केंद्र और योगी सरकार प्रमुख है वो लगातार इन कंपनियों से बातचीत कर रही है और ये भी जानकारी सामने आई है की भारत ने अबतक कंपनियों को 4 लाख हेक्टर से भी ज्यादा भूमि देने की बात कही है
कंपनियों को सस्ता लेबर और काम करने में आसानी हो ऐसा वातावरण चाहिए, पर कांग्रेस नेता उदित राज एक अलग ही मांग कर आरहे है, आप स्वयं ही उनकी भाषा को देखिये
गलत फहमी निकाल दीजिये की चीन से निकल कर कंपनियां भारत आ जाएंगी।वहाँ से वियतनाम & थाईलैंड जा रही हैं।वो कमाते हैं तो उड़ाते भी हैँ।साफ सफाई &भ्र्रष्टाचार की बड़ी समस्या है यहाँ।भक्त उनको खाने-पीने को लेकर शोर करेंगे।कटु सत्य है पीना&नाईट लाइफ आदि की सुविधा चाहिए।यह समझना होगा।— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 29, 2020
उदित राज कह रहे है की विदेशी कम्पनियाँ भारत में बिलकुल नहीं आयेंगी, उनको अगर लाना है तो पहले भारत में उनके पीने और नाईट लाइफ का इन्तेजाम करना होगा
अगर उदित राज क्या कह रहे है ये आप नहीं समझ रहे तो हम आपको बता दें की ये भारत में वैश्यालय और मदिरालय की मांग कर आरहे है, ये बैंकाक जैसे शहर, लास वेगास जैसे शहर चाहते है जहाँ ऐयाशी हो, उदित राज का कहना है की पहले ऐयाशी की तैयारी करो, ऐयाशी का इन्तेजाम करो, ऐयाशी से ही विदेशी कंपनियों को भरात में लाया जा सकता है
अगर उदित राज क्या कह रहे है ये आप नहीं समझ रहे तो हम आपको बता दें की ये भारत में वैश्यालय और मदिरालय की मांग कर आरहे है, ये बैंकाक जैसे शहर, लास वेगास जैसे शहर चाहते है जहाँ ऐयाशी हो, उदित राज का कहना है की पहले ऐयाशी की तैयारी करो, ऐयाशी का इन्तेजाम करो, ऐयाशी से ही विदेशी कंपनियों को भरात में लाया जा सकता है