
पहले कांग्रेस फिर आम आदमी पार्टी और अब फिर कांग्रेस की नेता अलका लांबा देश में एक अलग ही तरह का काम करती दिखाई दे रही है
दरअसल अलका लांबा पिछले काफी समय से देश भर में अलग अलग लोगो को मर्दानगी का सर्टिफिकेट दे रही है
कौन नपुंसक है और कौन नहीं ये सबकुछ अलका लांबा घोषित कर रही है वो भी काफी समय से, कहने को तो अलका लांबा एक राजनेता है पर ये असल में काफी लम्बे समय से लोगो को मर्दानगी का सर्टिफिकेट बांटने का काम कर रही है
आप खुद ही देखिये कुछ उदाहरण
Watch "Alka Lamba ने कहा, Modi-Yogi तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं, तुम दोनों नपुंसक हो" on YouTube https://t.co/Oahedp7Q7l— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) May 24, 2020
ताजा ताजा अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को नपुंसक घोषित किया है, वैसे अलका लांबा ने ये नहीं बताया की उनको कैसे पता चला की दोनों नपुंसक है या नहीं
खैर और देखिये
खैर और देखिये
+91 99115 88225 अबे तू जो भी है, हिम्मत हो तो सामने आकर बात कर, नपुंसक-घटिया नीच आदमी- खुली चुनोती😡.@DelhiPolice— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) July 26, 2019
इस नपुंसक चैनल के मुताबिक दोषी BJP की सरकारें और नेता नहीं है,— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) April 16, 2018
छीन चैनल के मुताबिक दोषी देश की जनता है जो आज #कठुआ में तो कैंडल मार्च कर रही है पर बिहार में नहीं..
क्यों कि #कठुआ का बलात्कारी हिन्दू है और बिहार का मुस्लिम।#कठुआ का सच सामने ला रहे हो या फिर दलाली कर रहे हो? https://t.co/mPYCIc18l7
CMहो या आतंकी?@ArvindKejriwal मैं एक चुना हुआ CMहूँ,कोई आतंकी नहीं।@Gupta_vijender बताओ मर्द के बच्चे हो या नहीं?— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) October 4, 2017
शक ना हो तो बोलो हाँ हूँ।
अलका लांबा ने कई त्वीट डिलीट भी किये है, इनका पूरा सोशल मीडिया अकाउंट नपुंसक, नामर्द जैसे शब्दों से भरा हुआ है, ये लगभग रोज ही किसी न किसी को नपुंसक नामर्द मर्द का सर्टिफिकेट देती रहती है
अलका लांबा के निशाने पर ज्यादातर बीजेपी और संघ के ही नेता होते है जिनको ये सर्टिफिकेट बांटती चलती है, वैसे अलका लांबा इन सभी लोगो के बारे में कैसे जानती है की वो नपुंसक है या नहीं ये तो अलका लांबा ही बेहतर बता सकती है
अलका लांबा के निशाने पर ज्यादातर बीजेपी और संघ के ही नेता होते है जिनको ये सर्टिफिकेट बांटती चलती है, वैसे अलका लांबा इन सभी लोगो के बारे में कैसे जानती है की वो नपुंसक है या नहीं ये तो अलका लांबा ही बेहतर बता सकती है