
मोदी सरकार ने सिर्फ 4 दिनों में नेपाल की पूरी की पूरी हेकड़ी निकाल के रख दी है, दरअसल चीन के इशारे पर नेपाल की वामपंथी सरकार ने भारत के साथ नया विवाद शुरू किया था
नेपाल के प्रधानमंत्री केसी शर्मा ओली ने तो भारत को कोरोना वायरस के लिए भी जिम्मेदार घोषित कर दिया था, इसके साथ साथ नेपाल ने एक नया नक्षा जारी किया था
इस नक़्शे में नेपाल ने भारत के 3 हिस्सों को अपने में दिखा दिया और भारत विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन किया, नेपाल की सरकार के मंत्रियों ने भी भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी
भारत सरकार ने फिर एक्शन लेते हुए नेपाल से निर्यात होने वाले कुछ चीजों पर रोक लगा दी जिसमे पाम आयल प्रमुख है, नेपाल से भारत की ओर काफी सारा सामान आता है, भारत ही नेपाल का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, नेपाल की पूरी इकॉनमी ही भारत पर निर्भर है फिर भी भारत को गाली !
मोदी सरकार ने जैसे ही पाम आयल पर रोक लगाई वैसे ही नेपाल सरकार की सारी हेकड़ी निकल गयी
अब जानकारी ये सामने आई है की नेपाल सरकार ने अपने नए नक़्शे को वापस ले लिया है और जो पुराना नक्षा नेपाली सरकार इस्तेमाल कर रही थी अब वही आगे भी इस्तेमाल होगा
A great diplomatic victory of india. Nepal draw back new map. We are not enemy, we are connected with nepal by culture, language etc. I hope this friendship never be end.— Dipankar Jha (@DipankarJha11) May 27, 2020
नए नक़्शे को लेकर नेपाली संसद में प्रस्ताव पारित होना था, अब प्रस्ताव को ही वापस ले लिया गया है और इसके लिए मोदी सरकार को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ी