
कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े से जुड़े 2 हिन्दू साधुओं और उनके ड्राईवर को मौत के घाट उतारा गया था
और अब महाराष्ट्र के ही नांदेड में एक हिन्दू साधू और उनके सेवक को मौत के घाट उतार दिया गया है, रात में साधू और उनके सेवक पर तब हमला कर दिया गया जब वो आश्रम में विश्राम कर रहे थे
जिस हिन्दू साधू को मौत के घाट उतारा गया है उनका नाम सद्गुरु शिवाचार्य नागठणकर था, वो नांदेड के ही आश्रम में अपने शिष्यों और सेवकों के साथ रहते थे, वो कल रात अपने आश्रम में विश्राम कर रहे थे की तभी आश्रम में घुसकर उन्मादियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया
सुबह जब शिष्य आश्रम आये तो उन्हें दोनों के शव मिले जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया
महाराष्ट्र में वर्तमान में कांग्रेस-एनसीपी के साथ शिवसेना की सरकार है, इस सरकार में गृह मंत्रालय शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिला है और जब से महाराष्ट्र में ये सरकार बनी है तभी से उन्मादियों द्वारा लगातार साधुओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैAfter Palghar lynching of two Hindu Sadhus— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) May 24, 2020
Now Sadguru Shivacharya Nagathankar Maharaj has been killed in Maharashtra!
So it's clear that Hindus are not safe in Sonia Gandhi's Maharashtra!
But Award Wapsi Gang & Intolerance Brigade is silent
Bcoz the victim is a HINDU? pic.twitter.com/Dss988st0b