अगर आप साक्षी मिश्रा को भूल गये है तो आपको बता दें की बरेली के बीजेपी विधायक की बेटी ने भागकर अजितेश नाम के शख्स से विवाह किया था, उसके बाद सोशल मीडिया और मीडिया में इस मामले को काफी उछाला भी गया था
अब उसी साक्षी मिश्रा के उसी पति अजितेश को गिरफ्तार किया गया है, ये सड़क पर लोगो के साथ गुंडागर्दी कर रहा था, लोगो का मोबाइल लूट रहा था साथ ही साथ गुंडागर्दी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा था
जानकारी सामने आई है की ये अपने साथी के साथ गाड़ी से जा रहा था, तभी रस्ते में इन दोनों ने एक बाइक सवार को रोक लिया
उसके बाद गुंडई शुरू की और दोनों ने बाइक सवार को जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल लूट लिया
बाद में उस बाइक सवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ जिसके बाद अजितेश और उसके गुंडे साथी को गिरफ्तार किया गया
जिस शख्स को अजितेश और उसके साथी ने लूटा उसका नाम दीपांशु है और वो घायल है