
बीजेपी की सरकार जो की केंद्र में बैठी है और रेल डिपार्टमेंट, इन दोनों के खिलाफ राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका वाड्रा ने फेक न्यूज़ फैलाया है, और इस फेक न्यूज़ से देश में पैनिक और अराजकता का माहौल बनाया है
रेलवे ने अलग अलग राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाया, सरकार ने पहले ही आदेश दिया की मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा, किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकेट नहीं बेचा गया, 1 भी टिकेट नहीं बेचा गया, किसी भी मजदुर से 1 भी पैसा नहीं लिया गया
सरकार का साफ़ आदेश था की 85% पैसा केंद्र सरकार और 15% पैसा राज्य सरकारें देंगी, पर राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका वाड्रा और इनके साथियों ने इस मौके पर देश में अराजकता और पैनिक फैलाने के मकसद से फेक न्यूज़ फैलाया
इन लोगो ने ये झूठ फैलाया की देश में मजदूरों से टिकेट का पैसा लिया जा रहा है, इनके लोगो ने सोशल मीडिया पर नकली टिकट्स की तस्वीरें भी वायरल की, नकली प्रिंट आउट निकाल कर टिकट्स दिखाए गए, जबकि रेलवे ने तो न ऑनलाइन और न ही स्टेशन पर 1 भी टिकेट बेचा
फेक न्यूज़ पूरी की पूरी कांग्रेस की टीम ने फैलाया और शुरुवात सीधे सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा ने की, देखिये
एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2020
जरा ये गुत्थी सुलझाइए! pic.twitter.com/qaN0k5NwpG
..जब रेल मंत्री पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रु दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते?— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2020
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी।
2/2
Congress will pay migrants' train fare, announces #SoniaGandhi ji in a statement.— Shama Mohamed (@drshamamohd) May 4, 2020
While the BJP govt is unwilling to use a single rupee from PM Cares fund to help migrants, @INCIndia will not let the poor suffer any more due to the govt's apathy!#CongressForIndia pic.twitter.com/x2eh0Nq6JT
इन सभी ने देश में झूठ और प्रपंच फैलाया, देश में पैनिक फैलाकर राजनीती की, फेंक न्यूज़ फैलाया
अब सबसे बड़ा सवाल ये है की महाराष्ट्र में सोनिया गाँधी के पास सरकार है तो वो अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR कर सकती है, पर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा के खिलाफ कार्यवाही कब करेंगे ? फेंक न्यूज़, अराजकता, पैनिक फैलाने पर इन तीनो की गिरफ़्तारी कब होगी, या इन्हें फेक न्यूज़, पैनिक, अराजकता फैलाने की छुट मिली हुई है
अब सबसे बड़ा सवाल ये है की महाराष्ट्र में सोनिया गाँधी के पास सरकार है तो वो अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR कर सकती है, पर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा के खिलाफ कार्यवाही कब करेंगे ? फेंक न्यूज़, अराजकता, पैनिक फैलाने पर इन तीनो की गिरफ़्तारी कब होगी, या इन्हें फेक न्यूज़, पैनिक, अराजकता फैलाने की छुट मिली हुई है