आख़िरकार उस उन्मादी को गिरफ्तार कर ही लिया गया जो की पुलिस प्रशासन में नौकरी कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौत के घाट उतारने का ऐलान कर रहा था
इस मजहबी उन्मादी का नाम तनवीर खान है
ये योगी आदित्यनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की मांग कर रहा था , ये इस बात से बहुत गुस्से में था की मस्जिद के अज़ान में दिक्कत कैसे हो रही है, योगी को तो गोली से मार दो
इस मजहबी उन्मादी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है, ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है पर नौकरी बिहार पुलिस में कर रहा था और दिलदारनगर जो की यूपी के गाजीपुर जिले में वहां की मस्जिद को लेकर योगी आदित्यनाथ को मारने का ऐलान कर रहा था
मुख्यमंत्री को फेसबुक के माध्यम से गोली मारने की धमकी देने वाले सिपाही तनवीर खान जो जिला नालंदा बिहार में आरक्षी पद पर तैनात है को उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रखसदा गांव का रहने वाला है।#Salute @dgpup pic.twitter.com/4rSHHylWky— इंजी.अवधेश गुप्ता🙏राष्ट्रहित_सर्वोपरि🙏💯%FB🌏🙏 (@Awadhes49745037) May 4, 2020
इस उन्मादी ने सार्वजानिक रूप से फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ को मारने का ऐलान किया था, इसका पोस्ट वायरल हुआ तो फिर ये अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर गायब हो गया, पर उन्मादी ज्यादा देर तक बच नहीं सका और इसे नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया