
चाहे आप अखिलेश यादव को पसंद करते हो या न करते हो, पर ये एक तथ्य है की अखिलेश यादव भारत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है, वो 5 साल तक पूर्ण बहुमत वाले मुख्यमंत्री थे और यूपी की जनता ने उनको इस पद पर बिठाया था
साथ ही साथ अखिलेश यादव वर्तमान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष है, इस पार्टी के कई सांसद और विधायक है, और अखिलेश यादव भी स्वयं उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद है
कुछ दिनों पहले ईद थी और अखिलेश यादव एक मौलवी के घर ईद की बधाई देने गए थे, मौलवी ने अखिलेश यादव का सबके सामने अपमान कर दिया और उन्हें उनकी औकात दिखा दी
मौलवी खुद एक बड़ी सी आलीशान जगह पर बैठ गया और अखिलेश यादव को अपने घर में अपने से नीचे बिठा दिया, देखिये
भारत के एक बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव एक मौलवी के घर ईद की बधाई देने गये— V K SHARMA (@VictoriousNamo) May 29, 2020
देखिए वह मौलवी कैसी कुर्सी पर बैठा है और उसने अखिलेश यादव को कहां बिठाया है
इतने अपमान के बाद भी सिर्फ वोट के लिए यह तलवे चाटते हैं-कापी पेस्ट pic.twitter.com/BixuFMFb8z
अब अखिलेश यादव और उनके समर्थको को ये अपमानजनक लग रहा है या नहीं ये तो हम नहीं जानते, पर हम इतना जानते है की ये हमे अपमान जनक लग रहा है
अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद है पर वोट बैंक के लिए वो मौलवियों द्वारा किये गए अपमान को भी बड़े आराम से सहन कर लेते है, कदाचित वोट बैंक उनको अपने मान सम्मान से कहीं ज्यादा प्रिय है
अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद है पर वोट बैंक के लिए वो मौलवियों द्वारा किये गए अपमान को भी बड़े आराम से सहन कर लेते है, कदाचित वोट बैंक उनको अपने मान सम्मान से कहीं ज्यादा प्रिय है