औरत हो किसी की बेटी हो तो क्या तुम किसी हिन्दू संत को गाली दोगे, क्या तुम देश के चुने हुए प्रधानमंत्री को गाली दोगे, गन्दी गन्दी भाषा का इस्तेमाल करोगे
अलका लांबा अब FIR होते ही विक्टिम कार्ड खेलने लगी है, औरत का विक्टिम कार्ड, अलका लांबा पिछले काफी समय से संघ, बीजेपी और मोदी को गालियाँ दे रही थी, पर इस बार उसने योगी आदित्यनाथ को भी गाली दे दी, अलका लांबा ने आज कहा की - मोदी और योगी दोनों नपुंसक है और मैं दोनों के मुहं पर थूकती हूँ
अलका लांबा ने सोचा की योगी आदित्यनाथ भी सभी बीजेपी नेताओं की तरह ही है, प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही है, कितनी भी गाली दो कोई एक्शन थोड़े लेंगे
पर हुआ इसका उल्टा और अलका लांबा के ऊपर लखनऊ में कार्ड दर्ज कर लिया गया, उत्तर प्रदेश पुलिस अब अलका लांबा की गिरफ़्तारी के लिए तैयार है, उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लखनऊ लाया जायेगा और बाकि उसका न्याय कानून करेगा
FIR is registered against Lamba in Lucknow u/s 504, 505(1)(b), 505(2) and section 67 of IT Act, for doing abusive tweet on PM & CM Yogi.— Prashant Patel Umrao (@ippatel) May 25, 2020
UP Police is ready to arrest her.#ArrestAlkaLamba pic.twitter.com/4SY7O127G0
पर अब FIR दर्ज होते ही अलका लांबा औरत और बेटी बन चुकी है और विक्टिम कार्ड खेलने लगी है, थोड़े देर पहले तक दूसरों को गाली दे रही अलका लांबा अब क्या कह रही है वो देखिये
माँ हूँ,किसी की बेटी हूँ,किसी की बहन हूँ,— Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) May 25, 2020
शायद इसीलिये बलात्कार की शिकार बेटियों का दर्द समझ सकती हूँ,निर्भया की माँ को सालों न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाते,पीड़ा-आँसुओं में कईं बार देखा,
जब जब देखा खून खोल उठा,#बेटियों के लिय हर कुर्बानी मंजूर,
जेल भेजो #ArrestAlkaLamba 🇮🇳
विक्टिम कार्ड खेलते हुए अलका लांबा अब औरत बन चुकी है, किसी की बेटी बन चुकी है
किसी की बेटी है इसलिए दुसरे के बेटों को गाली देगी, औरत है इसलिए दूसरों को गाली देगी, अलका लांबा ने घटियापन की सारी हदें पार कर दी है और अब इसका न्याय उत्तर प्रदेश में कानून ही करेगा