
बॉलीवुड यानि मुंबई से चलने वाली फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर ने जिसे भारत के लोगो ने सबकुछ दिया उसने 26/11 के हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी
हम बात कर रहे है सलमान खान की, सलमान खान ने पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में सलमान खान ने मुंबई पर हुए 26/11 के हमले और बाकि तमाम आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी
सलमान खान ने कहा था की - 26/11 के हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं था, इसमें पाकिस्तान की सरकार (ISI, पाकिस्तानी सेना) थोड़ी शामिल थी, इसके अलावा जितने भी बम ब्लास्ट, आतंकवादी हमले हमारे यहाँ होते है उसमे पाकिस्तान थोड़ी शामिल है
सलमान खान ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए उल्टा भारत के सुरक्षाबलों पर ही निशाना साध दिया और उनको फेल बताया
आप खुद ही देखिये और सुनिए
पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बैठकर सलमान खान भारत के सुरक्षाबलों को फेल बता रहा है, साथ ही 26/11 के हमले के लिए और भारत में अनेकों आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दीThis is how Salman Khan gives clean chit to Pakistan Government after 26/11 Mumbai attack. #BollywoodPakLink pic.twitter.com/qFCN4RD3iU— Friends of RSS (@friendsofrss) July 23, 2020
आपको बता दें की जिस 26/11 के हमले के लिए सलमान खान ने पाकिस्तान को निर्दोष बता दिया उसी पाकिस्तान ने अजमल कसाब समेत 10 आतंकवादियों को ISI की निगरानी में ट्रेनिंग दी थी, ISI पाकिस्तानी सेना का ख़ुफ़िया विभाग है, यानि यानि पाकिस्तान की सरकार, सेना भारत में आतंकी हमलों में शामिल है, पर सलमान खान के लिए पाकिस्तान निर्दोष है