हरियाणा के जींद में पुलिस ने 38 साल के मोहम्मद जुम्मादीन को गिरफ्तार किया है, इस शैतान की तस्वीर आप ऊपर देख सकते है
मोहम्मद जुमाद्दीन ने फकीरों के कहने पर अपने ही 5 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, मोहम्मद ने अपनी 3 बेटियों और 2 बेटों को मार डाला, इतना ही नहीं इसने अपनी बीवी को फिर गर्भवती भी कर दिया ताकि वो अगला बच्चा दे तो मोहम्मद उसे भी मार डाले
मोहम्मद के 5 बच्चे थे, साल 2017 में मोहम्मद ने अपनी सबसे बड़ी बेटी को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद से पिछले 4 साल में मोहम्मद ने अपने 5 बच्चों को मारा है जिसमे से 3 बेटियां और 2 बेटे थे, मोहम्मद ने अपनी बीवी को फिर गर्भवती भी किया है
घटना जींद के डिडवाड़ा गाँव की है जहाँ पुलिस ने मोहम्मद जुमाद्दीन को दबोचा है, इसके पिछले 7 दिनों में अपनी 2 बेटियों को मारा, थाने में बेटियों के गुम होने की शिकायत की गयी तब जाकर पता चला की सारा खेल तो मोहम्मद जुमाद्दीन ने खुद ही किया है
Jind, Haryana:— Arun Pudur (अरुन् पुदुर्) (@arunpudur) July 25, 2020
38-year-old Mohammad Jumaddin arrested in for killing five of his children in last four years. He started killing his children in 2017.
Two were killed in last few weeks and his wife is pregnant with the sixth child, police say.
Why have kids & kill them?
मोहम्मद जुमाद्दीन ने कबूल किया कि, उसने ही बीते 4 साल में अपने पांचों बच्चों को एक-एक करके मार दिया सबसे पहले उसने अपनी 9 महीने की बच्ची को गला घोट कर मार दिया था, फिर उसके एक साल बाद दो लड़कों को सल्फास देकर मार डाला और अब 15 जुलाई को उसने दोनों लड़कियों को नशीली दवाई खिला कर जिंदा ही नहर में फेंक दिया जिसमें डूबने से दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई।