रांची : क्वारंटाइन सेंटर में किसी से मिलने जुलने की इज़ाज़त नहीं थी इसके बाबजूद तबलीगी जमात की 3 औरतें गर्भवती हो गयी
पिछले 111 दिनों से रांची के एक क्वारंटाइन सेंटर में विदेशी तबलीगी जमातियों को रखा गया था, इनके साथ देशी तबलीगी जमाती भी थे, क्वारंटाइन सेंटर में इनको इसलिए रखा गया था क्यूंकि इनमे कोरोना के लक्षण थे
अब कोर्ट ने विदेशी जमातियों को जमानत दी तो उन्हें छोड़ा गया और फिर पता चला की क्वारंटाइन सेंटर में ही रहते हुए 3 तबलीगी जमात की औरतें गर्भवती हो गयी
जांच की गयी तो पता चला की इनमे से एक औरत का गर्भ अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में ठहरा था, और बाकि 2 औरतों का अप्रैल महीने के ही तीसरे हफ्ते में, यानि ये सभी क्वारंटाइन सेंटर में ही गर्भवती हुई है
इन तीनो औरतों का अल्ट्रासाउंड किया गया जिस से कन्फर्म हुआ की तीनो गर्भवती है, अब सवाल ये उठ रहा है की क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को एक दूसरे से मिलने की आजादी नहीं होती वहां ये महिलाएं गर्भवती कैसे हो गई
Can you fact check this @AltNews pic.twitter.com/M850iMilNp— Roop Darak BHARTIYA (@iRupND) July 22, 2020
क्वारंटाइन सेण्टर में रखने से पहले महिलाओं की पूरी जांच की गयी थी, जांच के समय कोई गर्भवती नहीं था, पर थोड़े दिनों बाद 3 गर्भवती हो गयी, इन महिलाओं के पेट में अब जो बच्चे है उनका अब्बू कौन है ये साफ़ नहीं है