59 चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद अब मोदी सरकार ने 47 और चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है, ये चीनी ऐप्स अब गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से हटाये जायेंगे, ये भारत में डाउनलोड नहीं हो सकेंगे साथ ही इनसे जुडी वेबसाइटस को भी बैन क्या जायेगा
इन 47 चीनी ऐप्स में कई ऐसी ऐप्स है जो पहले बैन किये गए 59 ऐप्स में से किसी की लाइट कॉपी थे, सरकार अभी 250 चीनी एप्स को और बैन करने जा रही है जिसमे PUBG नाम का गेम भी शामिल है
मिनिस्ट्री ऑफ़ टेलिकॉम ने इन 47 एप्स को बैन किया है, ये एप्स भारत की सुरक्षा के लिए खतरा थे और लगातार डाटा चोरी का काम कर रहे थे
Indian government has decided to ban 47 more #Chinese apps, say sources. #ITVideo pic.twitter.com/dhgkKtDUWc— IndiaToday (@IndiaToday) July 27, 2020
इस से पहले सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन किया था जिनमे TIKTOK जैसे एप्स शामिल थे, सरकार डाटा चोरी को रोकना चाहती है, चीनी सरकार इन ऐप्स के जरिये दुनिया भर से डाटा चोरी का काम कर रही है
चीनी एप्स के बैन होने से भारत के अन्दर मौजूद चीन के दलाल विरोध कर रहे, सोशल मीडिया पर इन एप्स के बैन होने का विरोध भी किया जा रहा है पर सरकार ने साफ़ कर दिया है की चीन के दलालों के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता
चीनी एप्स के बैन होने से भारत के अन्दर मौजूद चीन के दलाल विरोध कर रहे, सोशल मीडिया पर इन एप्स के बैन होने का विरोध भी किया जा रहा है पर सरकार ने साफ़ कर दिया है की चीन के दलालों के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता