
चीन को इस बात का घमंड था की सिर्फ वही 5G विकसित कर सकता है और अगर वो मदद नहीं करेगा तो भारत में 5G कभी आ ही नहीं सकता
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर होने का सन्देश दिया था और अब मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने 5G पर भारत को आत्मनिर्भर कर दिया है
चीन चाहता था की भारत उसके कंपनियों से अपने यहाँ 5G नेटवर्क इनस्टॉल करवाए, और देशों की कम्पनियाँ काफी महँगी है और भारत के पास सिर्फ Huawei कंपनी का ही विकल्प है
पर अब मुकेश अंबानी ने चीन के घमंड को चकनाचूर कर दिया है, आज रिलायंस कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया की रिलायंस कंपनी अब 5G नेटवर्क विकसित करने में सक्षम है और देश अब 5G नेटवर्क पर आत्मनिर्भर है, रिलायंस कंपनी देश में 5G नेटवर्क स्थापित करेगी और इसके लिए रिलायंस कंपनी के पास सारे इक्विपमेंट और तकनीक है अब चीनी 5G नेटवर्क की जरुरत देश को नहीं
India eyes indigenous 5G.— Jeff M. Smith (@Cold_Peace_) July 15, 2020
“Today, I have great pride in announcing that Jio has designed and developed a complete 5G solution from scratch. This will enable us to launch a world-class 5G service in India, using 100% homegrown technologies," said Ambani.https://t.co/iT6BJTVtjn
चीन अब अपने Huawei और ZTE कंपनियों की तकनीक और इक्विपमेंट को रख सकता है, अब 5G के लिए भारत को चीन की कोई जरुरत नहीं, भारत अब 5G पर आत्मनिर्भर है
बता दें की स्वदेशी 5G भारत के लिए बेहद फायदेमंद होगा, एक तो ये सस्ता होगा ऊपर से देश का डाटा भी सुरक्षित रहेगा, चीनी उपकरण असुरक्षित है और चीन उनके जरिये डाटा की चोरी का काम करता है और इसी कारण हाल ही में ब्रिटेन ने भी चीनी कंपनी Huawei के 5G को बैन किया है
बता दें की स्वदेशी 5G भारत के लिए बेहद फायदेमंद होगा, एक तो ये सस्ता होगा ऊपर से देश का डाटा भी सुरक्षित रहेगा, चीनी उपकरण असुरक्षित है और चीन उनके जरिये डाटा की चोरी का काम करता है और इसी कारण हाल ही में ब्रिटेन ने भी चीनी कंपनी Huawei के 5G को बैन किया है