प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जायेंगे, वो अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि का पूजन करेंगे, मोदी को भूमि पूजन के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने न्योता दिया था जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया था
अब प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या जाने को लेकर वामपंथी भड़क रहे है, कल ही शरद पवार ने इसपर ऐतराज़ जताया था और आब सीपीआई नाम की वामपंथी पार्टी के नेता भी भड़क उठे
सीपीआई के नेता डी राजा ने प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे का विरोध किया और कहा की मोदी का अयोध्या जाना बिलकुल गलत है, मोदी अयोध्या जा ही क्यों रहा है, मोदी का अयोध्या जाना गलत सन्देश देता है और मोदी को किसी भी कीमत पर अयोध्या नहीं जाना चाहिए, ये सेकुलरिज्म के खिलाफ है
बता दें की डी राजा वामपंथी नेता बनते है, ये अपना पूरा नाम छिपाते है, मीडिया भी इनका पूरा नाम नहीं बताती, इन्हें सिर्फ डी राजा बताया जाता है, जबकि इनका पूरा नाम डेनियल राजा हैPM Modi's visit to Ayodhya at this point in time is going to give a wrong message: D. Raja, Leader, CPI tells TIMES NOW. pic.twitter.com/37toRAf2t1— TIMES NOW (@TimesNow) July 20, 2020