केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ कुरआन की शिक्षा देने वाले एक मदरसा टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
50 साल के मदरसा टीचर को पुलिस ने उसी के सगी बेटी के बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है, मामला केरल के कासरगोड जिले का है जहाँ 50 साल के मदरसा टीचर ने अपनी ही 16 साल की बेटी का कई कई बार रेप किया
सिर्फ इतना ही नहीं इस मदरसा टीचर ने अपनी ही सगी बेटी का अपने कई साथियों से रेप करवाया, इस मामले में पुलिस ने 50 साल के मदरसा टीचर सहित मोहम्मद रियास, मोहम्मद अली और इजाज़ को गिरफ्तार किया है
कई बलात्कारी फरार है जिनकी तलाश अब पुलिस कर रही है
जानकारी ये सामने आई है की मदरसा में पढ़ाने वाले शख्स ने अपनी बेटी का 14 साल की उम्र से ही बलात्कार करना शुरू कर दिया, घर में ही अपनी सगी बेटी का बलात्कार करता रहा, 2 साल तक इसने अपनी सगी बेटी का बलात्कार किया, फिर बाद में अपने साथियों से भी अपनी ही बेटी का बलात्कार करवायाकेरल पुलिस ने 50 साल के मदरसा शिक्षक को पिछले दो सालों से अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) July 22, 2020
पीड़िता के मामा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी रियास, इजाज़ और मोहम्मद अली, पुलिस हिरासत में।
क्या किसी बॉलीवुड बुद्धिजीवी ने प्लैकॉर्ड उठाया?
पुलिस अधिकारी मनोज ने ये भी बताया की लड़की का उसने अब्बू ने एबॉर्शन भी करवाया है, अपनी ही सगी बेटी को इस मदरसा टीचर ने गर्भवती भी कर दिया