
आपको पहले बता दें की उत्तर प्रदेश का गुंडा मुख़्तार अंसारी पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का रिश्तेदार है और रिश्ते में ये हामिद अंसारी का चहेरा भाई लगता है, ये हामिद अंसारी का भाई है, हालाँकि इस जानकारी को हमेशा छिपाई जाती है, खैर
उत्तर प्रदेश में अब गुंडों की खैर नहीं है, कुख्यात गुंडे मुख्तार अंसारी गैंग का सफाया चल रहा है और योगी सरकार मुख़्तार और उसके गुर्गों की संपत्तियों को जप्त कर रहे है
संपत्तियों को जप्त करते हुए योगी आदित्यनाथ वहां बाजा भी बाजवा रहे है, एक दौर था जब उत्तर प्रदेश में मुख़्तार अंसारी और उसके जैसे गुंडों की दहशत थी पर अब योगी राज में इनकी स्तिथि देखिये
#यूपी में मुख़्तार अंसारी गैंग के लोगों की संपत्ति इस तरह गाजे बाजे के साथ ज़ब्त की जा रही है @Uppolice @ABPNews @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/RKrrhRuLNv— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 17, 2020
मुख़्तार अंसारी और उसके गुर्गों ने बड़े पैमाने पर काला काम कर संपत्तियां बनाई है, योगी सरकार इन तमाम संपत्तियों की लिस्ट बनाकर इन्हें कब्जे में ले रही है, और साथी ही साथ वहां बाजा बजाकर जनता को बताया जा रहा है की अब इन गुंडों से डरने की कोई जरुरत नहीं