आख़िरकार वो समय आ ही गया जब राफेल भारत के लिए आ रहा है, आज फ़्रांस से राफेल विमानों ने उड़ान भर ली है, ये विमान अरब होते हुए भारत आयेंगे
भारत ने फ़्रांस से फुल्ली लोडेड कंडीशन में 36 राफेल ख़रीदे है और पिछले दिनों भारत के कहने पर फ़्रांस ने इनका प्रोडक्शन तेज कर दिया और आज 27 जुलाई को पहली खेप में 5 राफेल विमान फ़्रांस से उड़ चुके है और भारत आएंगे
आज 27 जुलाई है और ये 5 राफेल 29 जुलाई को भारत आ जायेंगे, इनकी तैनाती अम्बाला एयर फाॅर्स बेस पर की जाएगी, ये सभी राफेल फुल्ली लोडेड है
आमतौर पर जब कोई विमान आता है तो उसे इस्तेमाल करने में 6 महीने का समय लगता है, पर चूँकि अभी भारत-चीन के बीच तनाव है इसी कारण ये राफेल 1 ही हफ्ते में ड्यूटी पर लगा दिए जायेंगे, यानि 5-6 अगस्त से ये राफेल ड्यूटी पर तैनात हो जायेंगे
Five Rafale jets taking off from France today to join the Indian Air Force fleet in Ambala in Haryana on July 29th. The aircraft will be refuelled by French Air Force tanker aircraft on their way to an airbase in the UAE before leaving for India. pic.twitter.com/oycLjrR8yE— ANI (@ANI) July 27, 2020
राफेल विमान अत्याधुनिक है और इनमे कई ऐसे फीचर है जो दुसरे विमानों में नहीं है, छेने के पास राफेल की टक्कर का कोई भी विमान नहीं है, राफेल इतने अत्याधुनिक विमान है की इन्होने एक ड्रिल के दौरान अमेरिकी F-22 को भी लॉक कर लिया था, F-22 अमेरिका का सबसे ताकतवर फाइटर जेट है
राफेल भारत न पहुँच सके इसके लिए भारत के दुश्मनों ने बहुत कोशिश की, डील को लटकाने, रोकने की तमाम कोशिशें की गयी पर इसके बाबजूद अब राफेल आ रहा है