
उद्धव सरकार आज इस्लामी पैगम्बर मोहम्मद पर बनी फिल्म पर भड़क उठी और उद्धव सरकार ने लिखित में केंद्र सरकार से मांग करी की फिल्म को तुरंत बैन कर दिया जाये क्यूंकि इस से मुस्लिमो की भावना आहात होगी
बता दें की मोहम्मद पर एक फिल्म बनाई गई है और इस फिल्म को एक मुस्लिम शख्स माजिद मजीदी ने ही बनाई है, ये फिल्म ईरान जैसे मुस्लिम देश में चलाई भी जा चुकी है और वहां इस फिल्म से कोई समस्या नहीं हुई
इस फिल्म का नाम - मोहम्मद, द मैसेंजर ऑफ़ गॉड है
इस फिल्म के खिलाफ मुंबई की मुस्लिम संस्था रज़ा अकादमी ने शिकायत की थी जिसकी शिकायत पर उद्धव सरकार तुरंत हरकत में आ गई और केंद्र से फिल्म को बैन करने की मांग कर दी
बता दें की रज़ा अकादमी वही संस्था है जिसने मुंबई में सेना के स्मारकों को तोडा था और आजाद मैदान में दंगा फसाद कर पुलिस कर्मियों को भी मारा पीटा था
फिल्म के खिलाफ उद्धव सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र को पत्र लिखा हैMaharashtra Home Dept writes to Central govt with a request to stop screening of the film "Muhammad: The Messenger of God" which is scheduled to be released on digital platform on July 21. The request has been made after receiving a complaint from Raza Academy,a Mumbai based org. pic.twitter.com/O6nRKjYwYo— ANI (@ANI) July 15, 2020
ये फिल्म ईरान में बनाई गई है जो की खुद ही एक इस्लामिक देश है पर वहां इस फिल्म से कोई समस्या नहीं हुई पर भारत में इस फिल्म से समस्या खड़ी हो गयी है और उद्धव सरकार ने रज़ा अकादमी के कहने पर फिल्म बैन करने की मांग की है