योगी सरकार कोरोना को लेकर सतर्क है, सेकुलरिज्म के नाम पर कोरोना फैलने का खतरा मोल नहीं लिया जा सकता
यूपी की योगी सरकार ने आगामी बकरीद को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दिए है, राज्य सरकार ने आदेश दिया है की बकरीद पर सामूहिक नमाज़ नहीं होगी
समाजवादी पार्टी के नेता लगातार मांग कर रहे थे की बकरीद आने वाली है इसलिए सभी मस्जिद खोज दी जाये और सामूहिक नमाज़ की जाये, एक सपा सांसद तो यहाँ तक कह रहा था की सामूहिक नमाज़ से ही कोरोना भाग जायेगा
पर प्रदेश की योगी सरकार ने सपा की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया और आज सरकार ने आदेश दिया है की बकरीद घरों में ही मनानी होगी
सरकार ने आदेश दिया है की, सामूहिक नमाज़ नहीं की जाएगी, और पुरे प्रदेश में खुले में किसी भी जानवर को काटने पर भी पाबन्दी होगी, अगर किसी ने खुले में जानवर को काटा और चींख पुकार मचाई तो फिर उसकी खैर नहीं
राज्य के सभी जिलों की पुलिस को सारे नियमों के सख्त पालन के निर्देश दे दिए गए है
योगी सरकार नहीं चाहती की बकरीद के चलते कोरोना के मामले बढे, सामूहिक नमाज़ से कोरोना के फैलने का खतरा है, इसी कारण सरकार ने ये आदेश दिया हैयूपी में बकरीद पर सामूहिक नमाज़ पर रोक. खुले स्थानों पर कुर्बानी देने पर भी रोक. खुले में मांस ले जाने की भी अनुमति नहीं. पुलिस ने आदेश जारी किया.— रोहित सरदाना (@sardanarohit) July 22, 2020