आये दिन हिन्दू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां, अपमानजनक बयानबाजी की जाती है, ये काम कभी मजहबी उन्मादी करते है, कभी इसाई मिशनरियां करती है, कभी खुद को अम्बेडकरवादी, पेरियारवादी कहने वाले तत्व करते है तो कभी सेक्युलर और खुद को वामपंथी बताने वाले करते है
रोज कोई न कोई हिन्दू धर्म का अपमान करता ही रहता है और उसका सिर्फ एक ही कारण है की हिन्दू शांत रहता है कभी मुहतोड़ जवाब नहीं देता
अब सहन की भी एक सीमा होती है और मेगास्टार रजनीकांत ने रोज होते हिन्दू धर्म के अपमान को लेकर कहा है की - हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का अपमान अब बंद करो, हिन्दुओ के सब्र की परीक्षा मत लो
तमिलनाडु में कई गैंग सक्रीय है ये सब धर्मान्तरित है और खुद को पेरियारवादी कहते है, इन्होने हाल ही में भगवान कार्तिकेय (मुरुगन) का अपमान किया और अभद्र विडियो बनाया
इसे लेकर रजनीकांत ने कहा की - हिन्दुओ के सब्र की परीक्षा न ली जाये, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान अब बंद करो
— Rajinikanth (@rajinikanth) July 22, 2020
इस मामले में तमिलनाडु सरकार ने भी कार्यवाही की है और विडियो को हटाया गया है जिसे लेकर रजनीकांत ने सरकार की तारीफ की है
आये दिन हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का अपमान करने वालो को रजनीकांत ने तुच्छ बताया और कहा की ऐसा करने वाले अब बाज आ जाये
आये दिन हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का अपमान करने वालो को रजनीकांत ने तुच्छ बताया और कहा की ऐसा करने वाले अब बाज आ जाये