कांग्रेस पार्टी और घोटाला ये दोनों शब्द कदाचित एक ही है, मोदी-योगी-बीजेपी पर निशाना साधना विपक्ष का हक़ है, पर सिर्फ निशाना साधने के लिए झूठ, प्रपंच करना ये बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक कुकृत्य है
प्रियंका वाड्रा पिछले कई मौको पर मोदी-योगी पर निशाना साधने के लिए झूठ और प्रपंच कर चुकी है, कई बार उनके प्रपंच का खुलासा भी हुआ है इसके बाद भी प्रपंच करने की आदत ऐसी की प्रियंका वाड्रा ने फिर एक बार प्रपंच किया
मोदी योगी पर निशाना साधने के लिए प्रियंका वाड्रा ने सोशल मीडिया पर बाढ़ की तस्वीरें डाली और इन तस्वीरों को यूपी-बिहार-असम का बताया
देखिये
असम, बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लाखों लोगों पर संकट के बादल छाए हुए हैं।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 20, 2020
बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हम तत्पर हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से अपील करती हूं कि प्रभावित लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास करें। pic.twitter.com/RiOMe5R0D3
प्रियंका वाड्रा ने इन तस्वीरों के जरिये राजनीती की, आपको बता दें की ये तस्वीरें बांग्लादेश न की असम-बिहार-यूपी की, और ये तस्वीरें भी सालों पुरानी है
प्रियंका वाड्रा ने जो तस्वीर डाली उसकी असलियत देखिये

ये तस्वीर बांग्लादेश की है वो भी साल 2017 की, वहीँ दूसरी तस्वीर देखिये

ये तस्वीर साल 2019 की है
इन पुरानी तस्वीरों के जरिये प्रियंका वाड्रा आज जुलाई 2020 में राजनीती कर रही है, आये दिन कांग्रेस के नेता कोई न कोई नया घोटाला करते है, इनके घोटाले पकडे भी जाते है पर कदाचित घोटाला ही कांग्रेस का मुख्य काम है जिसे करना वो छोड़ ही नहीं सकते
प्रियंका वाड्रा ने जो तस्वीर डाली उसकी असलियत देखिये

ये तस्वीर बांग्लादेश की है वो भी साल 2017 की, वहीँ दूसरी तस्वीर देखिये

ये तस्वीर साल 2019 की है
इन पुरानी तस्वीरों के जरिये प्रियंका वाड्रा आज जुलाई 2020 में राजनीती कर रही है, आये दिन कांग्रेस के नेता कोई न कोई नया घोटाला करते है, इनके घोटाले पकडे भी जाते है पर कदाचित घोटाला ही कांग्रेस का मुख्य काम है जिसे करना वो छोड़ ही नहीं सकते