अलिया भट्ट खुद को सुपरस्टार समझकर चल रही थी, वहीँ महेश भट्ट खुद को बॉलीवुड का बड़ा डायरेक्टर और प्रोडूसर, पर जनता ने इन दोनों की फिल्म का वो हाल किया जो आजतक किसी फिल्म का नहीं हुआ
महेश भट्ट और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क-2 रिलीज हो गयी है, ये फिल्म कल 28 अगस्त को रिलीज हुई, रिलीज से पहले ही जनता ने YOUTUBE और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के बायकाट का ऐलान किया था
फिल्म रिलीज हुई और रिलीज होते ही इस फिल्म को लोवेस्ट रेटिंग मिली, फिल्म क्रिटिक भी जनता के साथ खड़े हो गए और उन्होंने भी इस फिल्म को बेहद घटिया बताया
IMDB पर फिल्म को 10 में से सिर्फ 1.1 की रेटिंग मिली, रिलीज होते ही इतनी ख़राब रेटिंग आजतक किसी भी फिल्म को नहीं मिली थी, सड़क-2 ने रिलीज होते ही सबसे तेजी से फ्लॉप होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
फिल्म क्रिटिक भी समझ रहे है की जनता का क्या मूड है इसलिए उन्होंने भी इस फिल्म की बैंड बजा दी
#OneWordReview...#Sadak2: UNBEARABLE.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2020
Rating: ⭐️
Just cannot be compared to its first part... Lacklustre plot... Lethargic and lifeless screenwriting... Music doesn’t work either... Terrible waste of the brand [#Sadak] and talent associated with this film. #Sadak2Review pic.twitter.com/Tyt1qQR6do
जनता के साथ साथ फिल्म क्रिटिक ने भी अलिया भट्ट और महेश भट्ट की फिल्म का बैंड बजा दिया, लोगो ने इस फिल्म का जनाजा निकाल दिया और साथ ही अलिया भट्ट का भी घमंड तोड़कर रख दिया जो खुद को सुपरस्टार बताती फिर रही थी