दिल्ली में कल ISIS के एक खूंखार आतंकवादी को पकड़ा गया है, ये आतंकवादी हिन्दू मंदिरों, हिन्दू नेताओं, हिन्दू इलाकों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था, इसके निशाने पर अयोध्या भी थी
इस आतंकवादी को जब पकड़ा गया तो इसके अड्डे से विस्पोटक, बम बनाने का सामान और अन्य सामग्री भी प्राप्त की गयी, ये आतंकवादी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादियों के संपर्क में था और भारत में सुसाइड अटैक की तैयारी लम्बे समय से कर रहा था
इस आतंकवादी का नाम अबू युसूफ है, अब इस आतंकवादी के पकडे जाने के बाद इसकी बीवी ने इसे छोड़ देने की मांग की है
आतंकवादी की बीवी ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की मेरे शौहर ने घर में बम बनाने का सामान और अन्य सामग्री रखी थी, भले ही वो आतंकवादी है पर क्यूंकि हमारे 4 बच्चे है इसलिए मेरे शौहर को छोड़ दिया जाये
आतंकवादी की बीवी ने 4 बच्चो का हवाला देकर आतंकवादी को छोड़ने की मांग कर दी
पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया ही की इस आतंकवादी के ठिकाने से 2 विस्पोटक जैकेट, एक बेल्ट और कई किलो विस्पोटक मिला है, यानि ये आतंकवादी खुद सुसाइड बोम्बिंग की तैयारी में था, ये खुद को उड़ा कर लोगो की जान लेने की तैयारी कर रहा थाHe had stored gunpowder & other materials at home here. When I told him he should not do such things, he told me that I should not stop him. I wish he could be forgiven. I have four kids. Where will I go?: Wife of Abu Yusuf (ISIS operative arrested from Delhi y'day) in Balrampur pic.twitter.com/BKEmPHiO3I— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2020
अब जो आतंकवादी खुद को उड़ा लेने की तैयारी में था और कई दिनों से घर में विस्पोटक ला रहा था, तब उसकी बीवी ने ये नहीं सोचा की ये मर जायेगा तो 4-4 बच्चों का क्या होगा, तब वो अपने आतंकवादी शौहर का साथ देती रही और चुप रही, अब जब इसका आतंकवादी शौहर पकड़ा गया है तब इसे अपने 4-4 बच्चे याद आ रहे हैHe (ISIS operative Abu Yusuf) was planning to plant the two recovered IEDs in a high footfall area of Delhi. After that, he was to receive instructions from his handler to carry out a fidayeen attack: Delhi Police Special Cell DCP Pramod Kushwaha https://t.co/eZyDteV7gA— ANI (@ANI) August 23, 2020