चारा चोर और सजायाफ्ता अपराधी लालू यादव के बेटे और RJD नेता तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है, और एक बार फिर तेज प्रताप यादव ख़बरों में है
तेजप्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय जो पहले RJD में थे और अब JDU में आ गए है उन्होंने तेज प्रताप यादव को गधा बताया है
तेजप्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय ने एक सभा में तेजप्रताप को गधा बताया और कहा की - गधे को पनिशमेंट मिलनी चाहिए न
चन्द्रिका राय ने ये भी बताया की RJD में सिर्फ लालू यादव के परिवार की मनमानी चलती है, RJD में कोई लोकतंत्र नहीं है, जो है सबकुछ लालू परिवार है
चन्द्रिका राय ने ये भी बताया की खुद तेजप्रताप यादव एंटी पार्टी एक्टिविटी करता है पर क्यूंकि वो परिवार का है इसलिए उसे पनिशमेंट नहीं मिलती
देखिये
तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय जी से सुनिए RJD में कैसे लालू परिवार की मनमानी चलती है, तेज प्रताप के एन्टी-पार्टी एक्टिविटी पर भी कार्यवाई नहीं लिया जाता.— धीरेन्द्र कुमार मु्न्ना (@DhirendraSinha1) August 21, 2020
'गधा को Punishment मिलना चाहिए ना'. pic.twitter.com/p65yJZtlpM
बता दें की तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय के साथ शादी की थी, ऐश्वर्या भी यादव समाज की ही है और उनके पिता चंद्रिका राय भी RJD के एक बड़े यादव नेता थे पर उन्होंने अब RJD छोड़ दी है और वो नितीश कुमार की JDU में शामिल हुए है