आज 5 अगस्त के दिन 500 साल के बाद राम मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू हुआ, इस पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने वहां के हिन्दुओ पर घोर अत्याचार किया
पहले तो भूमिपूजन के दिन ममता सरकार ने बंगाल में कम्पलीट लॉक डाउन लगा दिया, कुछ दिनों पहले बकरीद को ऐसा कोई लॉक डाउन राज्य में नहीं था ऊपर से आज कोलकाता में हिन्दुओ के घरों और दुकानों पर लगे भगवा झंडों को भी पुलिस लगाकर उतरवा दिया
कोलकाता में आज हिन्दुओ के घरों और दुकानों से भगवा झंडे उतारे गए, इन झंडो को पुलिस ने ही उतारा, ये सबकुछ ममता बनर्जी के आदेश और निर्देश पर किया गया
देखिये
Ashamed! Dhikkar!!! pic.twitter.com/2bRSbemXCL— Shakti🚩 (@TheShaktiRoopa) August 5, 2020
पहले से लॉक डाउन लगाया हुआ है, हिन्दू अपने घरों में ही है, पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए दुकानों और घरों पर भगवा झंडा लगा दिया, पर ममता सरकार भगवे झंडे को बर्दास्त नहीं कर सकी और झंडों को उतरवा दिया गया, 500 साल बाद राम मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू हुआ, पर बंगाल में हिन्दू ख़ुशी भी नहीं मना सकता