कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को हिंदी में अपना नाम तक लिखना नहीं आता, ये खुलासा प्रियंका वाड्रा के हस्ताक्षर से ही हुए है जो उन्होंने हिंदी में किये है
प्रियंका वाड्रा ने 4 अगस्त को खुद को राम भक्त घोषित कर दिया और कहा की - मैं एक पुरानी राम भक्त हूँ और राम तो सबके है, साथ ही प्रियंका वाड्रा ने जय सिया राम का नारा भी लगाया, प्रियंका वाड्रा के साथ साथ उनके हसबैंड रोबर्ट वाड्रा ने भी खुद को राम भक्त घोषित किया और दोनों ने भूमिपूजन की बधाई दी
बधाई देने के लिए प्रियंका वाड्रा ने एक लिखित बयान जारी करवाया, लिखित बयान टाइप किया गया था जिसने नीचे जय सिया राम भी लिखा था और यहीं प्रियंका वाड्रा ने हिंदी में हस्ताक्षर किये
देखिये
सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 4, 2020
भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।
मेरा वक्तव्य pic.twitter.com/ZDT1U6gBnb
आप इसे फिर देखिये

टाइप करके प्रियंका गाँधी वाड्रा का नाम लिखा हुआ है, और उन्होंने उसके ऊपर हस्ताक्षर भी किये है
टाइप जिसने किया है उसने 'प्रियंका' शब्द सही लिखा है, जबकि प्रियंका वाड्रा ने खुद का नाम गलत लिखा है और उसे 'प्रियांका" कर दिया है साथ ही मात्रा भी गलत लगाई है

टाइप करके प्रियंका गाँधी वाड्रा का नाम लिखा हुआ है, और उन्होंने उसके ऊपर हस्ताक्षर भी किये है
टाइप जिसने किया है उसने 'प्रियंका' शब्द सही लिखा है, जबकि प्रियंका वाड्रा ने खुद का नाम गलत लिखा है और उसे 'प्रियांका" कर दिया है साथ ही मात्रा भी गलत लगाई है
प्रियंका वाड्रा को हिंदी में खुद का नाम तक लिखना नहीं आता और ये उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले हुए है