कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर माथापच्ची चल रही है वैसे ये सबकुछ सिर्फ ड्रामा है क्यूंकि कांग्रेस में अध्यक्ष मतलब या तो सोनिया गाँधी या राहुल गाँधी या फिर प्रियंका वाड्रा, इसके अलावा कांग्रेसियों के पास कोई आप्शन नहीं है
अब कांग्रेस के कई नेता सोनिया गाँधी और उनके परिवार की चाटुकारिता का खुलकर प्रदर्शन कर रहे है और इस काम में दिग्विजय सिंह बिलकुल भी पीछे नहीं रहना चाहते
दिग्विजय सिंह ने राहुल गाँधी को महान और सर्वमान्य नेता घोषित कर दिया है, दिग्विजय सिंह ने कहा है की - राहुल गाँधी जी अपना जिद छोड़ कर वापस अध्यक्ष बन जाये, या फिर सोनिया गाँधी ही अध्यक्ष रहे, इस परिवार के अलावा हम किसी और को बर्दास्त नहीं करेंगे
दिग्विजय ने राहुल गाँधी को एक महान नेता भी बताया और ये भी कहा की बिना नेहरु परिवार के तो कांग्रेस की कल्पना तक नहीं की जा सकती
देखिये
सोनिया जी का नेतृत्व सर्व मान्य है। यदि सोनिया जी कॉंग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ना ही चाहती हैं तो राहुल जी को अपनी ज़िद छोड़ कर अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लेना चाहिए। देश का आम कॉंग्रेस कार्यकर्ता और किसी को स्वीकार नहीं करेगा।२/२— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 23, 2020
यह समय कॉंग्रेस को एक मत होने का है। मत भिन्नता का नहीं। जिस परिवार ने देश की आज़ादी और उसके बाद जो देश के लिए त्याग और बलिदान किया है वह सर्व विदित है। मीडिया में जो कुछ आ रहा है मैं उस से सहमत नहीं हूँ। नेहरू गॉंधी परिवार के बिना कॉंग्रेस की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता।१/२— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 23, 2020
यह सच है और आम कॉंग्रेस जनों की यही भावना है। https://t.co/BsbVJ6HHjJ— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 24, 2020
ले देकर कांग्रेस में अध्यक्ष का पद तो सोनिया गाँधी के परिवार के पास ही रहेगा, सोनिया की जगह राहुल बनेंगे या प्रियंका या फिर सोनिया ही अध्यक्ष बनी रहेगी, आने वाले समय में रेहान वाड्रा भी अध्यक्ष पद की रेस में शामिल होंगे, और कांग्रेस नेता इसी प्रकार चाटुकारिता करते रहेंगे