आख़िरकार बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस को सीबीआई को सौंप ही दिया, सुशांत के मर्डर के लगभग 50 दिनों बाद तक मुंबई पुलिस ने 1 भी केस दर्ज नहीं किया ऊपर से मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को भी काम नहीं करने दिया
इसी कारण अब इस केस को बिहार सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है, नितीश सरकार ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है
इस से पहले बिहार के पटना में सुशांत केस में FIR दर्ज की गयी थी, बिहार पुलिस के अधिकारी मुंबई जांच के लिए पहुंचे थे जहाँ मुंबई की पुलिस ने उन्हें काम नहीं करने दिया
बिहार पुलिस के एक आईपीएस जांच के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां कोरोना के नाम पर 15 दिनों के लिए हाउस अरेस्ट कर लिया गया, मुंबई की पुलिस ने अबतक 1 केस दर्ज नहीं किया ऊपर से सुशांत केस के फाइल भी डिलीट करने लगी, इसी चलते बिहार की सरकार ने इस मामले को अब सीबीआई को सौंप दिया है
Bihar Government recommends CBI investigation in Sushant Singh Rajput death case: JDU Spokesperson Sanjay Singh pic.twitter.com/MZd6YW37Jw— ANI (@ANI) August 4, 2020
अब सीबीआई इस मामले की सभी फाइलों को अपने हाथ में लेगी, मामले की जांच करेगी, ये केस बेहद आसान और क्रिस्टल क्लियर है और सभी तथ्य और सबूत मौजूद है, सुशांत के हत्यारे अब ज्यादा दिनों तक बच नहीं सकेंगे