नेहरु के ज़माने यानि 1962 में हारे रेकीन माउंटेन पास और हुनान कोस्ट 57 साल बाद वापस भारत के कब्जे में, भारतीय सेना चीन के कब्जे वाले लद्दाख में लगभग 4 किलोमीटर तक अन्दर घुस चुकी है
29-30 अगस्त की रात को भारतीय सेना के SSF जिसमे तिब्बत के भी जवान शामिल है उन्होंने चीन पर बड़ी स्ट्राइक की है
भारतीय सेना ने चीनी सेना को रौंदा है, चीनी सेना को पीछे खदेड़ा है साथ ही साथ चीनी सेना के 25-30 सैनिको को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है
चीनी सेना अब भारतीय सेना से 'प्रार्थना' कर रही है, चीन की सेना के अधिकारी के बयान के मुताबिक भारत रेकीन माउंटेन पास पर कब्जा कर चुका हैं। कल चीन के द्वारा जारी बयान में ही कहा गया कि भारत ने रेकीन और हुनान पर कब्जा कर लिया हैं। ये दोनों इलाके चीनी कब्जे के चार किलोमीटर अंदर हैं और भारत 1962 के युद्ध में इन इलाकों को गंवा चुका था।


29 और 30 अगस्त की रात को भारतीय सेना की एस्टेब्लिशमेंट 22 , SSF टुकड़ी ने ये कार्यवाही की। इस टुकड़ी में सभी जवान तिब्बती हैं।
Mission PoK/Aksai Chin starts with the later one. Approx 3.5 Kms (Reqin) taken back today in Ladakh. First step towards Akhand Bharat. 🇮🇳— FrontalAssault (@FrontalAssault1) August 31, 2020
इस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की - हम वो लोग है जो बांसुरी वाले कृष्ण को भी पूजते है और सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी, इसके बाद CDS बिपिन रावत ने कहा था की - भारत सैन्य आप्शन का भी इस्तेमाल करेगा, और अब भारतीय सेना चीन को रौंद रही है