फिर एक मस्जिद में बड़ा ब्लास्ट हुआ है, वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब मस्जिद में ब्लास्ट हुआ हो, शुक्रवार 4 सितम्बर को जुम्मा नमाज़ के लिए नमाज़ी जमा हुए थे की तभी मस्जिद में ब्लास्ट हो गया और इस ब्लास्ट में 61 नमाज़ी उड़ गए, इनमे से 24 की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 37 घायल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
जानकारी के अनुसार ये मस्जिद नारायणगंज इलाके में स्थित है जो की मध्य बांग्लादेश में बसा हुआ एक जिला है, जिस मस्जिद में ब्लास्ट हुआ उस मस्जिद का नाम "बैतस सलाह जामे मस्जिद" है
ब्लास्ट किस कारण हुआ ये साफ़ नहीं है, पर बम ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, मामला ज्यादा न फैले इसके लिए एयर कंडीशन में भी ब्लास्ट की बात कही जा रही है और ये भी कहा जा रहा है की ब्लास्ट गैस पाइपलाइन के लीक होने की वजह से हुआ
पर जिस तरह का ब्लास्ट हुआ वैसा ब्लास्ट एयर कंडीशन के फटने से तो बिलकुल नहीं होता, बांग्लादेश की सरकार अब जांच कर रही है
Bangladesh mosque blast | Anger mounts over negligence. At least 24 killed, 13 people currently in critical condition. Cause of accident not known yet, and a probe has been ordered.— WION (@WIONews) September 6, 2020
More details inside by @akankshaswarups pic.twitter.com/zWS0aNkl9T
एक जांच अधिकारी ने बताया की जिस समय मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था तब 80 के आसपास के करीब नमाज़ी मस्जिद के अन्दर नमाज़ के लिए जमा हुए थे, अब 80 में से 24 की मौत हो गयी जबकि 37 बुरी तरह घायल है जिनका इलाज चल रहा है